
CG Fraud News: खमतराई इलाके में एक निजी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी ने अपने मालिक के दस्तावेजों का दुरुपयोग करके दूसरी कंपनी बना ली। इसके जरिए 61 लाख रुपए की धोखाधड़ी किया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने कर्मचारी और उसकी पत्नी सहित चार लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
इंडो चेंस प्राइवेट लिमिटेड में देवव्रत बैनर्जी में काम करते थे। इस बीच उन्होंने इंडो चेंस के मालिक के दस्तावेज जैसे टीन नंबर, जीएसटी आदि का उपयोग करके अपनी पत्नी के नाम से कॉस्मेटिक इंजीनियरिंग कंपनी बना ली। इसमें आशुतोष पराते, दिलीप साहू भी शामिल थे।
CG Fraud News: इसके जरिए उन्होंने इंडो चेंस से 61 लाख रुपए ठगी की। इसकी शिकायत पर खमतराई पुलिस ने देवव्रत, उनकी पत्नी सहित आशुतोष और दिलीप के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
अगर आपका भी स्मार्टफोन गुम या चोरी हो जाए तो आपको बस रिपोर्ट नहीं लिखवानी है। बल्कि अपने आईडी के पासर्वड को तत्काल प्रभाव से बदल देना है। क्यों कि शातिर चोर अब नए तरीकों से गुम या चोरी हुए मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...
जेएसडब्ल्यू में नौकरी लगाने का झांसा दिया था। मामले की रिपोर्ट पर कोतरा रोड पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। नौकरी लगाने के नाम पर युवती से 1 लाख 85 हजार रुपए की ठगी हुई थी। यहां पढ़ें पूरी खबर...
Published on:
27 Sept 2024 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
