3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Fraud News: एम्स में MBBS में एडमिशन के नाम पर 35 लाख की ठगी, PM से शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज… रहें सतर्क

CG Fraud News: रायपुर में सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने का झांसा देकर एक छात्र और उसके परिजनों से 35 लाख रुपए ठग लिया गया।

2 min read
Google source verification
fraud

CG Fraud News: छत्तीसग्रह के रायपुर में सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने का झांसा देकर एक छात्र और उसके परिजनों से 35 लाख रुपए ठग लिया गया। आरोपियों ने छात्र को रायपुर एम्स में एडमिशन दिलाने का झांसा दिया था। इससे पहले उन्हें परीक्षा में 600 नंबर दिलाकर एडमिशन की पूरी प्रक्रिया कराने का दावा किया था।

ठगी की शिकायत करते हुए इसमें बड़े रैकेट की आशंका जताते हुए पीड़ित ने प्रधानमंत्री और पुलिस में शिकायत की। जांच के बाद देवेंद्र नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें: CG Fraud News: स्टॉक मार्केट में निवेश का लालच देकर लाखों की ठगी, तीन गिरफ्तार

Fraud News: परीक्षा में 600 नंबर दिलवाने का झांसा

Admission Fraud News: पुलिस के मुताबिक धमतरी का सूर्यकांत प्रजापति भिलाई में वर्ष 2016 से नीट की तैयारी के लिए कोचिंग कर रहा था। इस दौरान उसकी मुलाकात सलामुद्दीन शेख से हुई। उसने उन्हें नीट में पास कराकर सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने का दावा किया।

शुरुआत में सूर्यकांत ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन सलामुद्दीन के बार-बार कहने के बाद वह राजी हो गया था, लेकिन उसने पैसे नहीं दिए थे। वर्ष 2020-21 में नीट परीक्षा में सलामुद्दीन ने भिलाई के राघवेंद्र गुप्ता के साथ मिलकर उसे फिर अपने झांसे में लिया। सूर्यकांत और उसके अन्य साथी को दिल्ली बुलाया। दिल्ली में मुकुल जैन और अनीस जैन से मिलवाया। उस दौरान मुकल और अनीस ने एनटीए और एमसीआई के अफसरों से अपनी पहचान होना बताया।

पीएम से शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज

नीट के साथ रायपुर एम्स में एडमिशन दिलाने का दावा किया। उनसे 30 लाख रुपए की मांग की। उनके पास पैसे नहीं थे, तो सूर्यकांत वापस आ गए। इसके बाद वर्ष 2023 नीट परीक्षा से पहले सलाउद्दीन ने फिर सूर्यकांत से संपर्क किया। फिर सलाउद़दीन, राघवेंद्र, दिल्ली के मुकुल और अनीस ने उन्हें मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर अलग-अलग किस्त में कुल 35 लाख रुपए ले लिया।

इसके बाद उसे ग्वालियर में नीट परीक्षा दिलाई गई और दावा किया कि उसके नंबर 500 से ज्यादा आएंगे। परीक्षा का रिजल्ट आया, तो उतने नंबर नहीं आए थे। इसके बाद उसका एडमिशन भी नहीं हुआ। सूर्यकांत ने शिकायत की, तो उससे कहा गया कि उसका एडमिशन विदेश के मेडिकल कॉलेज में करवा देंगे।

अपने घर वालों से और पैसे ले लो। सूर्यकांत के घर वाले पहले ही कर्ज लेकर पैसा दिए थे। अब और राशि देना संभव नहीं था। इसके बाद आरोपी उनसे पैसों की मांग करते रहे। इसकी शिकायत सूर्यकांत ने प्रधानमंत्री और पुलिस से की। इसके बाद देवेंद्र नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग