
कल से होगी परीक्षा
Chhattisgarh News: रायपुर। व्यापमं ने आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारियों की भर्ती के लिए 920 पदों पर सीधी भर्ती निकाली थी। रायपुर सहित 5 संभाग मुख्यालयों मे भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया हैं। इस परीक्षा का टाइम टेबल की घोषणा कर दी गई है। वहीं यह परीक्षा कल यानी 7 जून से 22 जून तक होगी। परीक्षा सवा दो घण्टे तक होगी। अलग-अलग पद के लिए तिथियों व समय भी अलग-अलग होगी।
प्रशिक्षण अधिकारी इनफॉरमेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस की परीक्षा कल(7जून ) को सुबह 10 बजे से दोपहर 12:15 तक चलेगी। जिसके (CG Vyapam) बाद कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4:15 तक होनी हैं।
ये हैं 920 पदों की डिटेल
इलेक्ट्रिशियन के 90 पदकंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के 242 पद
कारपेंटर के 9 पदटर्नर के 10 पद
फिटर के 100 पदमैकेनिक ट्रैक्टर के 3
मैकेनिक डीजल के 90 पद मैकेनिक मोटर व्हीकल के 7 पद
वर्कशॉप कैल्युलेशन और इंजीनियरिंग ड्रॉइंग के 234 पद वायरमैन के 6 पद
वेल्डर के 89 पद
शीट मेटल वर्कर के 3 पद सेविंग टेक्नोलोजी के 12 पद
हॉस्पिटल हाउस कीपिंग के 4 पद टइंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलोजी सिस्टम मेंटेनेंस में 1 पद
ड्राईवर कम मैकेनिक के 6 पदड्राफ्ट्समेन मैकेनिकल का 1 पद
मशीनिष्ट के 4 पद मशीनिष्ट ग्राइंडर का 1 पद
मेसन (बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर) का 1 पद मैकेनिक रेफ्रिजेरेशन एंड एयर कंडीशनर के 2 पद
सेक्रेटेरियल प्रेक्टिस (अंग्रेजी) के 2 पद एम्लायबिलिटी स्किल के 3 पद
इस परीक्षा से जुडी जानकारी के लिए (raipur news) अभ्यार्थी व्यांपम की वेबसाइट https:// vyapam. cgstate. gov.in/ का अवलोकन कर सकते हैं।
Iti training officer exam syllabus
Iti training officer exam question paper
iti training officer syllabus
iti training officer syllabus 2023 in hindi
iti training officer exam date 2023
iti training officer admit card 2023
cg vyapam
Published on:
06 Jun 2023 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
