13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG History: ये है रायपुर का सबसे पहला कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, आज कहलाता है जवाहर बाजार

Chhattisgarh Historic Information : जब अंग्रेजों की हुकूमत थी तब गोलबाजार और जवाहर बाजार दो ऐसे प्रमुख स्थान थे जहां दूसरे राज्य के सेठ, साहूकार, व्यापारी, राजा, जमींदार, किसानों के अलावा अंग्रेजों के ठहरने का प्रमुख स्थान था।

less than 1 minute read
Google source verification
CG History: ये है रायपुर का सबसे पहला कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, आज कहलाता है जवाहर बाजार

CG History: ये है रायपुर का सबसे पहला कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, आज कहलाता है जवाहर बाजार

Chhattisgarh Historic Information : रायपुर . जब अंग्रेजों की हुकूमत थी तब गोलबाजार और जवाहर बाजार दो ऐसे प्रमुख स्थान थे जहां दूसरे राज्य के सेठ, साहूकार, व्यापारी, राजा, जमींदार, किसानों के अलावा अंग्रेजों के ठहरने का प्रमुख स्थान था। राजधानी के गौरवशाली इतिहास की कई गथाएं छुपी हुई है।

Chhattisgarh Historic Information : इतिहासकार आचार्य रमेंद्रनाथ मिश्र बताते हैं कि जवाहर बाजार में रोज सब्जियां मिलती थी, वहीं सामने स्थित गोलबाजार में जन्म से मृत्यु तक का सामान मिलता था। दोनों की प्रदेश में अपनी अलग खासियत थी।

यह भी पढ़ें CM बघेल ने भाजपा नेताओं पर कसा तंज, कहा - चिंता है फिर प्रभारी न बदल जाए

यहां सुलझाते थे जमीनों के मामले

Chhattisgarh Historic Information : इतिहासकार ( cg history ) के अनुसार 1940 में सारंगढ़ के राजा जवाहर सिंह ने फिलिप्स बाजार को बाड़े के रूप में तैयार करवाया था। शुरुआत में सब्जी मिलती थी, फिर धीरे-धीरे जरूरत की छोटी-छोटी दुकान लगनी लगी। इसके अलावा यहां सरकारी अधिकारी और कर्मचारी जमीन से जुड़े मामले यहीं बैठकर सुलझाते थे। बाहर से आए हुए राजा, जमींनदारों को यहां रुकना पड़ता था।

यह भी पढ़ें साइबर ठगों की नई चाल, ऐसा करने से होगा भारी नुकसान, जानिए क्या है ‘लुक हू डाइड’

स्मार्ट सिटी के तहत हुआ विकास

Chhattisgarh Historic Information : जब देश आजाद (cg education information) हुआ तो तेजी से जवाहर बाजार का विकास हुआ। ऐतिहासिक महत्व को बनाए रखने के लिए स्मार्ट सिटी और नगर निगम के तहत करोड़ों की लागत से जवाहर बाजार को रिनोवेट किया। आज कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स के रूप में विकसित हो गया है, जहां जरूरत की कई दुकानें है।