27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Hospital: प्रदेश में यह पहली सुविधा, एम्स में 5 बेड वाला हाई डोज थेरेपी वार्ड शुरू, मरीजों का होगा बेहतर इलाज

CG Hospital: प्रदेश में हाई डोज थेरेपी की यह पहली सुविधा शुरू की गई। मार्च में पहली बार एक मरीज का सफलतापूर्वक इलाज किया गया। बता दें यह पीएमएसएसवाई योजना के तहत बनाया गया है। डॉक्टर ने बताया कम दाम पर बेहतर इलाज एम्स की पॉलिसी है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Hospital: प्रदेश में यह पहली सुविधा, एम्स में 5 बेड वाला हाई डोज थेरेपी वार्ड शुरू

CG Hospital: एम्स में 5 बेड वाला हाई डोज थैरेपी वार्ड शुरू किया गया है। प्रदेश में इस प्रकार की पहली सुविधा है और पीएमएसएसवाई योजना के तहत बनाया गया है। आयोडीन-131 थेरपी, जो इस हाई डोज़ थैरेपी में उपयोग की जाती है। बीटा रेज़ का उपयोग करके कैंसर के बचे हुए कोशिकाओं को खत्म करने में मदद करती है, जो सर्जरी के बाद बच जाती हैं।

CG Hospital: सफलतापूर्वक हुआ इलाज

यह रेडिएशन केवल थायरॉयड ग्रंथि और मेटास्टेटिक रोग पर लागू किया जाता है, जिससे शरीर के बाकी हिस्सों पर बहुत कम प्रभाव पड़ता है। मार्च में पहली बार एक मरीज का सफलतापूर्वक इलाज किया गया। न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग के प्रभारी डॉ. मुदालशा रवीना, डॉ. शोभना राजू, रेडिएशन सेटी ऑफिसर साई शिव नारायण ने मरीज का इलाज किया।

यह भी पढ़ें: CG Hospital: एम्स से कैंसर के मरीज को आंबेडकर भेजा, वहां मौत, बेटे ने हंगामा कर ढाई लाख का मॉनीटर तोड़ा

कम दाम पर बेहतर इलाज

CG Hospital: अब तक 8 मरीजों का इलाज किया जा चुका है। न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग राज्य में किसी भी सरकारी संस्थान में एकमात्र ऐसी सुविधा है। यह नई सुविधा छत्तीसगढ़ में थायरॉयड कैंसर मरीजों के लिए किफायती और विशेष उपचार प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। एस के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. अशोक जिंदल ने कहा कि कम दाम पर बेहतर इलाज एम्स की पॉलिसी है।