10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG IAS Promotion: छत्तीसगढ़ के 11 अधिकारी बने IAS, जारी हुआ आदेश, देखें नाम..

CG IAS Promotion: छत्तीसगढ़ के 11 राज्य अधिकारी आईएएस प्रमोट हुए हैं। डीओपीटी ने नोटिफिकेशन जारी कर यह खुशखबरी दी है। इसी के साथ ही अब प्रमोट हुए अफसरों की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है..

less than 1 minute read
Google source verification
CG IAS Promotion

CG IAS Promotion: राज्य प्रशासनिक सेवा के 11 अफसरों को आईएएस प्रमोट किया गया है। डीओपीटी ने सोमवार को नोटिफिकेशन जारी किया है। डीओपीटी ने साल 2021, 2022 और 2023 की रिक्तियों के आधार पर राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का प्रमोशन किया है। बता दें कि 3 दिसंबर को अफसरों को आईएएस अवार्ड देने डीपीसी हुई थी। आईएएस पदोन्नत होने वाले अधिकारियों में हीना अनिमेश नेताम, अश्विनी देवांगन, डॉ. रेणुुका श्रीवास्तव, आशुतोष पांडेय, अजय कुमार अग्रवाल, रीता यादव, लोकेश कुमार, प्रकाश कुमार सार्वा, गजेंद्र सिंह ठाकुर, तनुजा सलाम व डॉ. संतोष कुमार देवांगन शामिल हैं।

CG IAS Promotion: प्रमोट हुए अधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ी

इस प्रमोशन के साथ ही इन 11 अधिकारियों की जिम्मेदारियों में वृद्धि हुई है। अब ये अधिकारी आईएएस के रूप में राज्य और केंद्र सरकार के प्रशासनिक कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

यह भी पढ़ें: CG IAS : IAS अमित कटारिया बनाए गए हेल्थ सेक्रेटरी, बंसल को CM सचिव का अतिरिक्त प्रभार

छत्तीसगढ़ प्रशासन के लिए गौरव का क्षण

यह प्रमोशन छत्तीसगढ़ प्रशासन के लिए गौरव का क्षण है। राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का आईएएस में प्रमोशन न केवल उनके कड़े परिश्रम को दर्शाता है, बल्कि राज्य के प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने में भी मददगार साबित होगा।

DOPT द्वारा जारी इस आदेश से छत्तीसगढ़ के 11 अधिकारियों के करियर में नया मोड़ आया है। यह प्रमोशन न केवल उनके लिए बल्कि पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है। अब ये अधिकारी आईएएस के रूप में और अधिक जिम्मेदारी के साथ काम करेंगे।