26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी: 23 IAS अफसरों के तबादले, देखें नाम

CG IAS transfer List : महासमुंद जिले के कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर को सामान्य प्रशासन विभाग का सचिव बनाया गया है। वहीं गरियाबंद के कलेक्टर प्रभात मलिक को महासमुंद कलेक्टर की जिम्मेदारी गई है।

2 min read
Google source verification
CG में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी: 23 IAS अफसरों के तबादले, देखें नाम

CG में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी: 23 IAS अफसरों के तबादले, देखें नाम

रायपुर. CG IAS transfer List : राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 23 अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है, इसमें महासमुंद जिले के कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर को सामान्य प्रशासन विभाग का सचिव बनाया गया है। वहीं गरियाबंद के कलेक्टर प्रभात मलिक को महासमुंद कलेक्टर की जिम्मेदारी गई है। गरियाबंद का कलेक्टर जिला पंचायत रायपुर के सीईओ आकाश छिकारा को बनाया गया है।

साथ ही ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटे स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रसन्ना आर. और स्वास्थ्य विभाग के संचालक भीम सिंह का विभाग बदला दिया गया है। प्रसन्ना आर. के पास अब केवल पंचायत विभाग की जिम्मेदारी होगी। वहीं भीम सिंह को बिलासपुर संभाग का आयुक्त बनाया गया है। इसके अतिरिक्त जनक प्रसाद पाठक को आबकारी विभाग में विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बता दें कि पाठक को करीब तीन वर्ष पहले दुष्कर्म का आरोप लगने के बाद बर्खास्त किया गया था।

स्वास्थ्य परदेशी के जिम्मे, खनिज और पीडब्ल्यूडी विभाग लिया वापस

स्वास्थ्य विभाग के सचिव की जिम्मेदारी परदेशी सिद्धार्थ कोमल को दी गई है। उनसे खनिज और पीडब्ल्यूडी विभाग वापस लिया गया है। वहीं भुवनेश यादव को उच्च शिक्षा विभाग से हटाकर पीडब्ल्यूडी विभाग का सचिव बनाया गया है। उनके शेष प्रभार यथावत रहेंगे। वहीं खनिज विभाग की जिम्मेदारी जय प्रकाश मौर्य को दी गई है। उनके पास स्वास्थ्य संचालक की भी जिम्मेदारी होगी।

संजय अलंग होंगे रायपुर कमिश्नर


























































































अधिकारीवर्तमान पदस्थापना नई पदस्थापना
डॉ. संजय अलंगआयुक्त बिलासपुर व सरगुजा संभागआयुक्त रायपुर संभाग
यशवंत कुमारआयुक्त रायपुर संभागसचिव वाणिज्यिक कर पंजीयन, प्रबंध संचालक राज्य बेवरेजेस कार्पेारेशन
शिखा राजपूतअतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारीआयुक्त सरगुजा संभाग
केडी कुंजामवर्तमान प्रभार यथावतसंचालक भौमिकी एवं खनिकर्म व प्रबंध संचालक खनिज विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार
रानू साहवर्तमान प्रभार यथावतसंचालक नगर तथा ग्राम निवेश का अतिरिक्त प्रभार
सारांश मित्तरसीईओ चिप्ससंचालक नगरीय प्रशासन विभाग, संचालक उद्योग, संयुक्त सचिव वाणिज्य एवं उद्योग विभाग, शेष प्रभार यथावत
रितेश कुमार अग्रवालप्रबंध संचालक पापुनिसीईओ चिप्स, आयुक्त वाणिज्यिक कर, संयुक्त सचिव इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग
रणबीर शर्मावर्तमान प्रभार यथावतसंयुक्त सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार
पीएस ध्रुवसंयुक्त सचिव सामान्य प्रशासन

संयुक्त सचिव नगरीय प्रशासन


इंद्रजीत एस. चन्द्रवालवर्तमान प्रभार यथावत

प्रबंध संचालक पापुनि, संयुक्त सचिव पीडब्ल्यूडी


पद्मिनी भोई साहूअपर कलेक्टर दुर्ग

मिशन संचालक एनआरएसएम


संबित मिश्रानिगम आयुक्त रायगढ़

जिला पंचायत सीईओ जशपुर


अबिनाश मिश्राजिला पंचायत सीईओ रायगढ़

जिला पंचायत सीईओ रायपुर


जितेन्द्र यादवजिला पंचायत सीईओ जशपुर

जिला पंचायत सीईओ रायगढ़


सुनील कुमार चन्द्रवंशीअपर आयुक्त नगर निगम रायपुर

आयुक्त नगर निगम रायगढ़


कुमार विश्वरंजनएसडीएम दंतेवाड़ा

जिला पंचायत सीईओ दंतेवाड़ा