18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG IPS Promotion: 1994 बैच के IPS जीपी सिंह को मिला प्रमोशन, बनाए गए डीजी

CG IPS Promotion: डीजीपी अशोक जुनेजा के सेवानिवृत होने के बाद से यह पद रिक्त था। मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता वाली विभागीय पदोन्नति समिति ने ( डीपीसी) जीपी सिंह के प्रमोशन देने की सोमवार को अनुशंसा की

less than 1 minute read
Google source verification
CG IPS Promotion

CG IPS Promotion: भारतीय पुलिस सेवा 1994 बैच के जीपी सिंह को डीपीसी की बैठक के बाद डीजी के पद पर पदोन्नत किया गया है। डीजीपी अशोक जुनेजा के सेवानिवृत होने के बाद से यह पद रिक्त था। मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता वाली विभागीय पदोन्नति समिति ने ( डीपीसी) जीपी सिंह के प्रमोशन देने की सोमवार को अनुशंसा की।

CG IPS Promotion: राज्य में डीजी के चार पद

इस बैठक में मुख्य सचिव जैन के साथ एसीएस होम मनोज पिंगुआ, एसीएस सुब्रत साहू और डीजीपी अशोक जुनेजा शामिल हुए। बता दें कि राज्य में डीजी के चार पद हैं। ऐसे में अशोक जुनेजा को एक्सटेंशन मिलने की स्थिति या तो जीपी सिंह को प्रमोशन नही मिल पाया या उन्हीं के बैच के हिमांशु गुप्ता को डिमोट करना पड़ता। लेकिन जुनेजा के सेवानिवृत्त होने के बाद अब ऐसी स्थिति नहीं बनेगी।

यह भी पढ़ें: CG IPS Promotion: नए साल में 17 IPS को प्रमोशन का तोहफा, दो आईजी, 7 डीआईजी, 8 को सिलेक्शन ग्रेड

तत्कालीन कांग्रेस सरकार के समय जीपी सिंह पर तीन प्रकरण दर्ज किए गए थे और राज्य सरकार के प्रपोजल पर केंद्र सरकार ने अनिवार्य सेवानिवृति दी गई थी। कैट, दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें बहाल किया गया था। पीएचक्यू में जॉइनिंग के साथ यूपीएससी पैनल में डीजी के पद पर नाम जुड़वाने जीपी सिंह ने अभ्यावेदन दिया था। इसमें बताया गया था कि 1994 बैच के सबसे सीनियर अफसर है लिहाजा उनका भी नाम डीजी पैनल में जोड़ा जाए। जीपी के अभ्यावेदन के बाद यूपीएससी ने सरकार को पत्र लिखा था।