28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG IPS Promotion: नए साल में 17 IPS को प्रमोशन का तोहफा, दो आईजी, 7 डीआईजी, 8 को सिलेक्शन ग्रेड

CG IPS Promotion: पुलिस महकमे के 17 आईपीएस को नए साल में प्रमोशन का बड़ा तोहफा मिलने वाला है। इसके साथ ही इनका ट्रांसफर भी किया जाएगा। बता दें कि सात आईपीएस अफसर डीआईजी प्रमोट होंगे।

2 min read
Google source verification
CG IPS Promotion

CG IPS Promotion: पुलिस महकमे के 17 आईपीएस अधिकारियों को नए साल में प्रमोशन के साथ ही सिलेक्शन ग्रेड का तोहफा मिलेगा। इसके लिए जल्दी ही डीपीसी की बैठक होगी। पदोन्नति पाने वालों में सभी 2011-12 बैच के अफसर है। इसमें रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह के साथ सीएम विष्णुदेव साय का गृह जिला संभाल रहे शशिमोहन सिंह भी शामिल हैं। पदोन्नति के बाद दो प्रभारी आईजी अब आईजी बन जाएंगे। सात आईपीएस अफसर डीआईजी प्रमोट होंगे। वहीं, 8 वरिष्ठ एसपी को सिलेक्शन ग्रेड मिलने के बाद वह एसएसपी बनेंगे।

CG IPS Promotion: इन अधिकारियों का होगा प्रमोशन

डीआईजी से आईजी प्रमोशन: प्रदेश के दुर्ग और राजनांदगांव पुलिस रेंज के प्रभारी आईजी अब पूर्णकालिक आईजी बन जाएंगे। रामगोपाल गर्ग और दीपक झा 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। डीआईजी का रैंक होने के कारण दोनों को प्रभारी आईजी बनाया गया है।

डीआईजी बनेंगे 7 आईपीएस: दो साल पहले सिलेक्शन ग्रेड पा चुके 2011 बैच के सात आईपीएस अधिकारी डीआईजी रैंक पर प्रमोट होंगे। इनमें संतोष कुमार सिंह, इंदिरा कल्याण एलिसेला, गोवर्धन सिंह ठाकुर, तिलक राम कोशिमा, प्रशांत कुमार ठाकुर, अजातशत्रु बहादुर सिंह और लाल उमेद सिंह शामिल हैं। लाल उमेद सिंह इस समय रायपुर, इंदिरा कल्याण ऐलेसेला कांकेर और प्रशांत ठाकुर सूरजपुर के एसएसपी हैं।

यह भी पढ़ें: CG Promotion News: 6 आरक्षकों का प्रधान आरक्षक के पद पर हुआ प्रमोशन, SP ने किया सम्मानित

आईपीएस सलेक्शन ग्रेड 8 को मिलेगा: प्रदेश के 8 आईपीएस अधिकारियों को सलेक्शन ग्रेड मिलेगा। इसमें 12 साल की सर्विस पूरी कर चुके 2012 बैच के आशुतोष सिंह, विवेक शुक्ला, शशि मोहन सिंह, राजेश कुकरेजा, श्वेता राजमणि, राजेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल और रामकृष्ण साहू के नाम शामिल हैं।

पांच बनेंगे एसएसपी

आईपीएस प्रमोशन के बाद छत्तीसगढ़ में पांच एसएसपी और बढ़ जाएंगे। इसमें 2012 बैच के आशुतोष सिंह महासमुंद, विवेक शुक्ला जांजगीर, शशिमोहन सिंह जशपुर, विजय अग्रवाल बलौदाबाजार और रामकृष्ण साहू बेमेतरा शामिल हैं। इस समय उक्त सभी अधिकारी इस समय विभिन्न जिलों में पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ हैं।

विभागों में होगा फेरबदल

CG IPS Promotion: आईपीएस अफसरों के पदोन्नति के साथ ही एफएसएल डीजी राजेश मिश्रा की विदाई और जीपी सिंह की वापसी के साथ समीकरण बदलेंगे। बताया जाता है कि डीपीसी की बैठक के बाद पदोन्नति आदेश जारी होने के बाद पीएचक्यू से लेकर फील्ड में पदस्थ अफसरों का फेरबदल होगा।