19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG IT Raid : 50 करोड़ की गड़बड़ी का बड़ा खुलासा, स्टील एवं पावर कंपनी के ठिकानों मारा था छापा

Raipur News: आयकर विभाग को स्टील एवं पावर कंपनी ग्रुप के संचालकों के ठिकानों पर तलाशी के दौरान करीब 50 करोड़ रुपए की गड़बड़ी मिली है।

2 min read
Google source verification
CG IT Raid: Big disclosure of 50 crores mess

CG IT Raid : 50 करोड़ की गड़बड़ी का बड़ा खुलासा

Chhattisgarh News: रायपुर। आयकर विभाग को स्टील एवं पावर कंपनी ग्रुप के संचालकों के ठिकानों पर तलाशी के दौरान करीब 50 करोड़ रुपए की गड़बड़ी मिली है। इसमें स्टॉक, शेल कंपनी, विभिन्न कंपनियों के साथ किए गए कांट्रेक्ट, कच्चे के लेनदेन, निर्मित माल एवं अर्धनिर्मित माल की खरीद-फरोख्त, फार्म हाउस और घर खरीदने से संबंधित दस्तावेज शामिल हैं।

इन सभी के को जब्त करने के बाद आईटी की टीम सोमवार की देर रात जांच करने के बाद वापस लौटी। लगातार मिल रही गड़बड़ी को देखते हुए रायपुर स्थित मुख्य दफ्तर, रायगढ़ स्थित एक फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। वहीं तलाशी के दौरान हिसाब नहीं देने पर 1.50 करोड़ की ज्वेलरी और 1 करोड़ रुपए की ( CG IT Raid) ब्लैकमनी पहले ही जब्त की जा चुकी है। कारोबारी ग्रुप और उनके परिजनों द्वारा संचालित रायपुर, रायगढ़ एवं कोलकाता में कुल 18 लॉकर्स मिले थे। इसमें से 12 की तलाशी लेने के साथ ही 6 लॉकर को सील किया गया है। बता दें कि आयकर विभाग छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश की 150 सदस्यीय टीम द्वारा रायपुर, रायगढ़ और कोलकाता स्थित 22 ठिकानों पर 7 जून को दबिश दी गई थी।

यह भी पढ़े: सराफा कारोबारी ने जेवर खरीदकर रकम देने से किया इंकार, गिरफ्तार

रिटर्न की जांच

टैक्स चोरी की गणना करने के लिए कारोबारियों के पिछले 5 साल के रिटर्न और पूछताछ के दौरान पेश किए जाने वाले (Raipur IT Raid) दस्तावेजों की जांच होगी। इन सभी का मिलान करने के बाद टैक्स चोरी का निर्धारण किया जाएगा।

6 साल से शेल कंपनी का संचालन

टैक्स चोरी और कैश की हेराफेरी करने के लिए कारोबारी ग्रुप के द्वारा पिछले 6 साल से शेल कंपनी का संचालन किया जा रहा था। इन सभी कागजी कंपनियों का संचालन कोलकाता में किया जा रहा था। बिना किसी ( IT Raid) खरीद-फरोख्त किए इसके जरिए रकम का ट्रांजेक्शन किया जाता था। कारोबारियों द्वारा अपनी आय छिपाने के लिए वेलफेयर सोसाइटी का संचालन भी किया जा रहा था।

यह भी पढ़े: Train Alert : 8-8 घंटे देर से चल रही कई ट्रेनें... सुबह की दोपहर में, दोपहर वाली शाम को पहुंच रही स्टेशन, जानें वजह