
CG Job Vacancy: छत्तीसगढ़ के रायपुर में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने व्यवहार न्यायाधीश (कनिष्ठ श्रेणी) 57 पदों की भर्ती निकाली है। भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 26 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 24 जनवरी निर्धारित है। व्यवहार न्यायाधीश के 57 पदों में से 24 पद अनारक्षित हैं।
CG Job Vacancy: वहीं, 7 पद अजा, 18 पदक अजजा, 8 पदक अविप आरक्षित हैं। महिलाओं के लिए 7 पद अनारक्षित, 2 अजा, 5 अजजा और 2 अपिव के लिए आरक्षित हैं। ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को परीक्षा शुल्क व पोर्टल शुल्क को ऑनलाइन माध्यम से ही करना पड़ेगा। ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार का कार्य आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद 25 से 27 जनवरी तक निर्धारित है।
वहीं, सशुल्क 500 रुपए देकर त्रुटि सुधार के लिए 28 से 30 जनवरी तक अभ्यर्थियों के पास मौका रहेगा। ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए केवल एकबार ही मौका मिलेगा। सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी अपने आवेदन 24 जनवरी की मध्यरात्रि 11.59 बजे तक भर सकते हैं। साथ ही निर्देशों को भी देख सकते हैं।
व्यवहार न्यायाधीश भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु 1 जनवरी 2025 को 21 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। यदि अभ्यर्थी छत्तीसगढ के अधिसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमीलेयर) का हो तो उसे उच्चतर आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। वहीं, महिलाओं के लिए उच्चतर आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट रहेगी। छत्तीसगढ़ शासन के स्थायी/अस्थायी कर्मचारियों के लिए 3 वर्ष की छूट होगी।
Updated on:
05 Jul 2025 01:55 pm
Published on:
29 Dec 2024 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
