
CG License Suspended: बलौदाबाजार जिले में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। ऑपरेशन विश्वास के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किया जा रहा है।
अब तक 131 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के माध्यम से निलंबित किए जा चुके है। इनमें से अधिकांश चालक शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे। (Chhattisgarh News) पुलिस ने ऐसे लोगों को चेतावनी दी है कि अगर निलंबित ड्राइचर फिर से पकड़े गए, तो उनका ड्राइविंग लाइसेंस स्थायी रूप से निरस्त कर दिया जाएगा। इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के वाहनों को जब्त कर कोर्ट में प्रस्तुत करने की कार्रवाई भी जारी है।
CG License Suspended: यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले अन्य चालकों पर भी कार्रवाई की जा रही है। इसमें रेड सिग्नल जंप, ओवर स्पीड, ओवरलोडिंग, गाड़ी चलाते मोबाइल पर बातचीत, बिना हेलमेट या सीट बेल्ट पर चालान किए जा रहे हैं। (Chhattisgarh News) पुलिस ने लोगों से से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें, ताकि सड़क सुरक्षा बनी रहे। दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
Updated on:
17 Dec 2024 11:16 am
Published on:
17 Dec 2024 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
