24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG light metro: लाइट मेट्रो के MoU पर महापौर का बड़ा बयान, कही ये बड़ी बात

CG light metro: मॉस्को में आयोजित इंटरनेशल ट्रांसपोर्ट मीट में रायपुर नगर निगम और रूस के बीच लाइट मेट्रो पर सहमति बनी है। जिसे लेकर अब महापौर विवादों में घिर गए है..

less than 1 minute read
Google source verification
Raipur to Durg light metro

Raipur To Durg light metro: महापौर एजाज ढेबर के मॉस्को में लाइट मेट्रो ट्रेन का एमओयू करने के बाद राजनीतिक गलियारों में जब एमओयू पर सवाल उठने लगे तो ढेबर को पत्रकार वार्ता में सफाई देना पड़ा। सवाल उठ रहे हैं कि राज्य व केंद्र सरकार की जानकारी के बिना आखिर वे कैसे एमओयू कर सकते हैं?

CG Light metro: महापौर ने कही ये बात

इस पर महापौर को सोमवार को आखिर कहना पड़ा कि वह ज्वाइंट स्टेटमेंट एमओयू था, ताकि सर्वे किया जा सके। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ट्रांसपोर्ट और ट्रैफिक प्रदूषण जैसे विषयों पर आयोजित समिट में उन्होंने महापौर के रूप में रायपुर का प्रतिनिधित्व किया था।

यह भी पढ़ें: CG light metro: रायपुर-दुर्ग के बीच रशियन टेक्नोलॉजी पर चलेगी लाइट मेट्रो ट्रेन, रूस-रायपुर नगर निगम में MoU

केंद्रीय मंत्री को दी जानकारी

CG Light metro: ढेबर ने बताया कि मॉस्को में उन्होंने अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत ज्वाइंट स्टेटमेंट पर हस्ताक्षर किए। इससे लाइट मेट्रो ट्रेन के लिए सर्वे, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का डेटा, परिवहन की स्थितियां जैसे बिंदु शामिल हैं। इस मामले को उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से साझा किया है।