scriptCG Lok Sabha Election 2024: मतदान वाली अमिट स्याही दिखाओ, शॉपिंग करने पर बंपर छूट पाओ | CG Lok Sabha Election 2024: Show the indelible ink of voting, get bumper discount on shopping | Patrika News
रायपुर

CG Lok Sabha Election 2024: मतदान वाली अमिट स्याही दिखाओ, शॉपिंग करने पर बंपर छूट पाओ

Election 2024: कलेक्टर ने चेंबर के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे रायपुर के मतदाता प्रोत्साहित होंगे और अधिक से अधिक संख्या में 7 मई को मतदान करेंगे।

रायपुरApr 28, 2024 / 09:36 am

Shrishti Singh

Those who have given vote, they will get discount on these places and things

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में शहरी मतदान का प्रतिशत अधिक से अधिक हो। मतदाता घर से बाहर निकलकर वोट करें। इसके लिए अनेक पहल किए जा रहे हैं। अब इनमें चेंबर भी अपनी भूमिका निभाने जा रहा है। शनिवार को अध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व में कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह से मुलाकात कर अलग-अलग व्यापारिक समूह अपने उत्पादों में मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए छूट देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जो मतदाता अंगूली की स्याही उनके दुकानों में आकर दिखाएगा उसे तत्काल विभिन्न उत्पाद, रेस्टोरेंट में अलग-अलग दर पर छूट दी जाएगी। कलेक्टर ने चेंबर के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे रायपुर के मतदाता प्रोत्साहित होंगे और अधिक से अधिक संख्या में 7 मई को मतदान करेंगे। कलेक्टर ने पारवानी समेत चेम्बर के सदस्यों को बैच पहनाया और सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें

कहीं सूरत वाला भितरघात छत्तीसगढ़ में ना हो… इसके लिए बीजेपी – कांग्रेस ने बनाया स्पेशल टीम

इन उत्पानों पर मिलेगा छूट

परवानी ने बताया कि फर्नीचर एसोसिएशन द्वारा 10 प्रतिशत, कपड़ा व्यापारी एसोसिएशन द्वारा 10 प्रतिशत, रायपुर ऑप्टिकल एसोसिएशन द्वारा 15 प्रतिशत, प्लाईवुड एसोसिएशन द्वारा 5 प्रतिशत, शराफा एसोसिएशन द्वारा गोल्ड मेकिंग चार्ज पर 15 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा। रविभवन व्यापारी संघ एसेसरीज उत्पादों में 10 प्रतिशत छूट देंगे। मोबाइल रिपेयरिंग के साथ मोबाइल गार्ड फ्री देंगे। साथ ही एफएमसीजी होलसेल डिस्ट्रीब्यूटर्स संघ ने कहा कि वे 15 प्रतिशत ऑन एमआरपी पर छूट देंगे।

यह भी पढ़ें

बिरनपुर हिंसा में CBI का पहले दिन ही बड़ा एक्शन, 12 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज, भुवनेश्वर साहू की बेरहमी से हुई थी कत्ल

कैफे एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन द्वारा 10 प्रतिशत, राडा द्वारा कार के एसेसरीज पर 10 प्रतिशत, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा 5 टन से अधिक क्षमता वाले माल वाहकों के फ्रेट पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट देंगे। कंम्प्यूटर एसोसिएशन की तरफ से हर लैपटॉप पर आकर्षक गिफ्ट दिया जाएगा। एल्यूमीनियम एसोसिएशन के ग्राहकों को आकर्षण गिफ्ट मिलेगा। एमजी रोड के टू व्हीलर एसोसिएशन द्वारा स्पेयर्स पार्ट्स पर 20 प्रतिशत की छूट, आईडीबीटी व्यापारी संघ द्वारा फूड आयटम पर 15 प्रतिशत की छूट, टॉय व्यापारी एसोसिएशन द्वारा एमआरपी पर 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके साथ ही मार्बल टाइल्स एसोसिएशन, ड्राईफ्रूट एसोसिएशन, साइकिल एसोसिएशन, गोलबाजार व्यापारी संघ, बंजारी रोड व्यापारी संघ, कार एसेसरीज व्यापारी संघ द्वारा आकर्षण गिफ्ट मतदाताओं को दी जाएगी। राम थोक मंडी द्वारा 3000 सब्जी पैकेट का वितरण किया जाएगा।

Home / Raipur / CG Lok Sabha Election 2024: मतदान वाली अमिट स्याही दिखाओ, शॉपिंग करने पर बंपर छूट पाओ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो