
CG Chunav Result 2024 LIVE Counting
CG Lok Sabha Election Results2024 Live: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आज सामने आ जाएंगे। छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों के लिए मतगणना आज सुबह 8 बजे से जारी है। पोस्टल बैलट की गणना शुरू होने के 30 मिनट बाद EVM के वोटों की गिनती शुरू की जाएगी। EVM की काउंटिंग पूरी होने के बाद VVPAT पर्ची की गणना होगी।
बता दें कि प्रदेश में चुनाव में 3 सांसद, 1 पूर्व सांसद, 1 कैबिनेट मंत्री, 1 पूर्व CM, 3 पूर्व कैबिनेट मंत्री, विधायक-पूर्व विधायक सहित 220 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिनका भाग्य का फैसला आज हो जाएगा। वोटों (CG Lok Sabha Election Results 2024 Live) की गिनती के लिए प्रदेश में 94 मतगणना हॉल बनाए गए हैं, इनमें 6562 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
सरगुजा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज की जीत तय हो गई है। अंतिम राउंड तक वे 64 हजार 822 वोटों से आगे थे। निर्वाचन अधिकारी द्वारा सिर्फ उनकी जीत की घोषणा करना बाकी है।
राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में 8वें राउंड के बाद कांग्रेस के लिए अच्छी खबर नहीं है। कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अभी भी पीछे चल रहे हैं। भूपेश बघेल को 447681, और संतोष पांडेय को 496701 वोट मिले।
दोपहर 2.30 बजे तक का नतीजा
सरगुजा - बीजेपी 84094 वोटों से आगे
कोरबा - कांग्रेस 15309 वोटों से आगे
बस्तर- बीजेपी 40167 वोटों से आगे
बिलासपुर - बीजेपी 52664 वोटों से आगे
दुर्ग - बीजेपी 254916 वोटों से आगे
जांजजीर- चांपा - बीजेपी 45917 वोटों से आगे
कांकेर - बीजेपी 17019 वोटों से आगे
महासमुंद - बीजेपी 76040 वोटों से आगे
रायगढ़ - बीजेपी 186446 वोटों से आगे
रायपुर - बीजेपी 265552 वोटों से आगे
राजनांदगांव - बीजेपी 42376 वोटों से आगे
छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों में मतों की गिनती जारी है। नेताओं के हार जीत के आंकड़ों के साथ ही नोटा के परिणाम भी सामने आ रहे हैं। अब तक हुए गिनती में बस्तर लोकसभा सीट में सबसे ज्यादा नोटा को वोट मिले हैं। बस्तर की 18070 जनता ने नोटा दबाया हैै। हालांकि अभी गिनती जारी है। वहीं यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। बता दें कि बस्तर सीट में महेश कश्यप और कवासी लखमा के बीच फाइट है। अब आए परिणाम में बीजेपी उम्मीदवार महेश कश्यप 19581 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा से आगे चल रहे हैं।
लोकसभा उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल बड़ी लीड के साथ जीत की ओर आगे बढ़ रहे हैं। अब तक हुए मतों की गिनती में बीजेपी उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल 95667 वोटों आगे चल रहे हैं। अगर बढ़त का यह आंकड़ा जारी रहा तो बृजमोहन अग्रवाल जीत का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों में जारी वोटों की गिनती में बीजेपी 10 सीटों में आगे चल रही है। सिर्फ कोरबा सीट में कांग्रेस उम्मीदवार ज्योत्सना महंत 7000 वोटों से आगे चल रही है। यहां सरोज पांडेय के बीच उनका मुकाबला है। वहीं अन्य हॉट सीटो में कांग्रेस पिछड़ती हुई नजर आ रही है।
सरगुजा - बीजेपी 15304 वोटों से आगे
कोरबा - कांग्रेस 5363 वोटों से आगे
बस्तर - कांग्रेस 20 वोटों से आगे
बिलासपुर - बीजेपी 2483 वोटों से आगे
दुर्ग - बीजेपी 54722 वोटों से आगे
जांजजीर-चांपा - बीजेपी 22250 वोटों से आगे
कांकेर - बीजेपी 18149 वोटों से आगे
महासमुंद - बीजेपी 2726 वोटों से आगे
रायगढ़ - बीजेपी 45972 वोटों से आगे
रायपुर - बीजेपी 41700 वोटों से आगे
राजनांदगांव - बीजेपी 293 वोटों से आगे
- पहले 2 घंटे की गिनती में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। बीजेपी ने कुल 11 सीटों में 50 प्रतिशत से अधिक वोट झटके, जबकि कांग्रेस 42 प्रतिशत के आसपास रही।
- छत्तीसगढ़ के सभी 11 लोकसभा सीटों में बीजेपी एकतरफा बढ़त बनाए हुए हैं। 9 सीटों में बीजेपी आगे चल रही है तो कांग्रेस महज 2 सीटों में बढ़त बनाए हुए हैं। दो सीटों में कोरबा और राजनांदगांव की सीट है। सबसे बड़ी बढ़त रायगढ़ में 26459 वोटों से बीजेपी उम्मीदवार राधेश्याम राठिया आगे चले रहे है। इधर रायपुर में 13823 वोटों से बीजेपी उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल आगे चल रहे हैं।
- रायपुर लोकसभा सीट का पहला रुझान सामने आ गया है। पहला रुझान बीजेपी के पक्ष में आया है। बृजमोहन अग्रवाल आगे चले रहे हैं। कांग्रेस उम्मीदवार विकास उपाध्याय पीछे चल रहे हैं। अभी डाक मत पत्रों की गिनती चल रही है। इधर जीत को लेकर रायपुर सांसद सुनील सोनी ने भारी मतों से जीत का दावा किया है। कहा कि देश में मोदी के अलावा और कोई विकल्प नहीं है।
- छत्तीसगढ़ के सभी 11 लोकसभा सीटों का पहला रुझान सामने आया गया है। बीजेपी 8 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं कांग्रेस महज 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। राजनांदगांव, कोरबा, बिलासपुर में बीजेपी और कांग्रेस में तगड़ी फाइट देखने को मिल रही है।
- छत्तीसगढ़ में जारी डाक मत्र पत्रों की गिनती का पहला रुझान सामने आया है। जिसमें 6 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है तो वहीं 3 पर कांग्रेस बढ़त बनाए हुए हैं।
- CG Lok Sabha Election Results 2024 Live: छत्तीसगढ़ में डाक मतपत्रों की गणना के शुरुआती दौर में 11 में से 7 सीटों पर भाजपा उम्मीदवार आगे हैं। राजनांदगांव में कुछ समय आगे रहने के बाद अब भूपेश बघेल यहां पीछे चल रहे हैं।
छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में कुल 41 हजार 877 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं। ईवीएम व डाक मतपत्रों को जिला मुख्यालयों में ट्रेज़री स्थित स्ट्रांग-रूम से निकाला जाएगा। चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों व उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूरी सुरक्षा के साथ काउंटिंग सेंटर में गिनती 8 बजे से शुरू हो जाएगी।
छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों पर वोटों की काउंटिंग के लिए 20 हजार से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। 11 संसदीय क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों के मुख्यालय जिलों में मतगणना के लिए पृथक से काउंटिंग (CG Lok Sabha Election Results 2024 Live) हाल तैयार हैं। काउंटिंग के लिए प्रत्येक टेबल के लिए एक-एक अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी हैं। प्रत्येक टेबल में एक एएआरओ के साथ एक मतगणना पर्यवेक्षक, दो मतगणना सहायकों एवं एक माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्त किया गया है।
छत्तीसगढ़ में मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के लिहाज से कई चीजों को ले जाना प्रतिबंधित किया गया है। मतगणना केंद्र में मोबाइल, स्मार्ट वाच, इलेक्ट्रानिक डिवाइस, माचिस, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट ले जाना बैन किया गया है। कंट्रोल यूनिट की जांच सीरियल नंबर के आधार पर होगी।
विवादों से बचने के लिए आयोग ने मतगणना हॉल के 100 मीटर तक नो गाड़ी जोन रखा है। मतगणना हॉल, कंट्रोल रूम और परिसर में वीडियो के अलावा CCTV रिकॉर्डिंग आयोग (CG Lok Sabha Election Results 2024 Live) कराएगा, ताकि साक्ष्य के रुप में इसका इस्तेमाल किया जा सके।
छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में बस्तर लोकसभा सीट पर मतदान हुआ था। यहां 68.29 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। इसके बाद दूसरे चरण में राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर में 76.23 प्रतिशत और तीसरे व अंतिम चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, सरगुजा में 71.98 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। छत्तीसगढ़ में तीनों चरणों में कुल 72.81 प्रतिशत मतदान हुआ। 2019 के लोकसभा चुनाव (CG Lok Sabha Election Results 2024 Live) के मुकाबले यह 1.31 प्रतिशत अधिक रहा।
इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 1 करोड़ 50 लाख 40 हजार 444 मतदाताओं ने तय किया है। इनमें 75 लाख 15 हजार 102 पुरुष, 75 लाख 25 हजार 123 महिला और 219 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।
लोकसभा चुनाव के तहत रायपुर लोकसभा निर्वाचन क्रमांक आठ के मतगणना के लिए चार काउंटिंग आब्जर्वर रायपुर पहुंचे गए हैं। लोकसभा निर्वाचन (विधानसभा क्रमांक 50-रायपुर सिटी उत्तर, 51-रायपुर सिटी दक्षिण, 52 आरंग) के लिए आईएएस 2009 के रोहनचंद ठाकुर को काउंटिग आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। सिविल लाइंस स्थित न्यू सर्किट हाउस में 304 नंबर के कमरे में उपलब्ध रहेंगे।
पिछले 3 लोकसभा चुनाव में प्रदेश में भाजपा का पलड़ा भारी रहा है। दो चुनावों में भाजपा को 11, जबकि 1 चुनाव में कांग्रेस को 2 सीटें मिली हैं। हर बार भाजपा का वोट शेयर बढ़ता रहा है। 2009 में 8 फीसदी 2014 और 2019 में 10-10 प्रतिशत वोट भाजपा को ज्यादा मिले।
Updated on:
05 Jun 2024 07:55 am
Published on:
04 Jun 2024 07:20 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
