
CG Madarsa Board Result: छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी, यहां ऐसे करें चेक
रायपुर. छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड (CG Madarsa Board Result 2020) रायपुर की ओर से आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा प्रथम, तृतीय एवं चतुर्थ अवसर तथा उर्दू अदीब, उर्दू माहिर परीक्षा के परिणाम स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में घोषित किया।
उन्होंने परीक्षा में उत्तीर्ण सभी परीक्षार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। साथ ही अनुत्तीर्ण छात्रों को और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। परीक्षा परिणाम परीक्षार्थी छग मदरसा बोर्ड की वेबसाइट www.cgmadarsaboard.comपर देख सकते हैं।
डॉ. प्रेमसाय सिंह ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना वायरस से बचाव को देखते हुए राज्य में मदरसा बोर्ड स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा तैयार ‘पढ़ाई तुंहार दुआर‘ योजना से जुड़कर बच्चों को ऑनलाईन तालिम दे।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत बच्चों और शिक्षकों का निःशुल्क पंजीयन कर ऑनलाईन शिक्षा प्राप्त की जा सकती है। छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड का आज 18वाँ स्थापना दिवस भी है। स्कूल शिक्षा मंत्री ने मदरसा बोर्ड की स्थापना दिवस पर सभी को बधाई दी।
हाईस्कूल पत्राचार परीक्षा में 86.67 प्रतिशत, हायर सेकेण्डरी पत्राचार परीक्षा पाठ्यक्रम परीक्षा (कला संकाय) में 97.23 प्रतिशत, हायर सेकेण्डरी वाणिज्य संकाय में 100 प्रतिशत, हायर सेकेण्डरी विज्ञान संकाय में 100 प्रतिशत तथा उर्दू अदीब में 95.23 प्रतिशत, उर्दू माहिर में 100 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।
परीक्षा राज्य के विभिन्न जिलों के 12 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गई थी। हाईस्कूल पत्राचार परीक्षा प्रथम अवसर में 84.88 प्रतिशत बालक, 89.06 प्रतिशत बालिका, हायर सेकेण्डरी पत्राचार परीक्षा पाठ्यक्रम परीक्षा कला संकाय प्रथम अवसर में 93.94 प्रतिशत बालक, 100 प्रतिशत बालिकाएं, वाणिज्य संकाय में 100 प्रतिशत बालक, 100 प्रतिशत बालिकाएं, विज्ञान संकाय में 100प्रतिशत बालक, 100 प्रतिशत बालिकाएं उत्तीर्ण हुई हैं।
इसी प्रकार उर्दू अदीब परीक्षा में 90 प्रतिशत बालक, 100 प्रतिशत बालिका, उर्दू माहिर में 100 प्रतिशत बालक, 100 प्रतिशत बालिकाएं उत्तीर्ण हुईं। परीक्षा परिणाम परीक्षार्थी छ.ग.मदरसा बोर्ड की वेबसाइट www.cgmadarsaboard.com पर देख सकते हैं।
छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के सचिव डॉ. इम्तियाज अहमद अंसारी ने इस अवसर पर बताया कि छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड का पाठ्यक्रम एन.सी.ई.आर.टी. के पाठ्यक्रम पर आधारित है।
Published on:
06 May 2020 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
