15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Map: बेमेतरा को बताया MP का बॉर्डर, राजनांदगांव का लोकेशन भी बदला, CG के नक्शे में गड़बड़ी देख चकरा जाएगा सिर

CG Map: बेमेतरा की सीमा को मध्यप्रदेश का बॉर्डर देख हर किसी का सिर चकरा जाएगा। रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन में छत्तीसगढ़ के नक्शे की कलाकारी देख आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। वहीं कई जिलों की लोकेशन ही बदल दी गई है..

2 min read
Google source verification
CG News, chhattisgarh maip

CG Map: संस्कृति विभाग का गजब का कारनामा सामने आया है। नवा रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन में छत्तीसगढ़ के नक्शे में कलाकारी करते हुए उसे ही बदल दिया गया है। बेमेतरा की सीमा जहां किसी भी दूसरे राज्य की सीमा से नहीं लगती है, उसे मध्यप्रदेश की सीमा से जोड़ दिया गया है।

CG Map: बलौदाबाजार दूसरे राज्य की सीमा को नहीं छूता लेकिन..

जब छत्तीसगढ़ के नक्शे को देखे तो बलौदाबाजार किसी भी दूसरे राज्य की सीमा को नहीं छूता लेकिन उसे ओडिशा बॉर्डर से टच करा दिया गया है। वहीं खैरागढ़ और राजनांदगांव के लोकेशन को भी एक दूसरे के साथ बदल दिया गया। कारनामे का खेल यहीं नहीं रूकता। सारंगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिनकी सीमा दूसरे राज्यों से लगती है जिसे अब राज्य के भीतरी जिले के रूप में दिखा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: CG News: स्कूली बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़, बिना इंश्योरेंस वाली गाड़ियों का किया जा रहा उपयोग…

CG Map: नक्शे को ध्यान से देेखे तो इसमें काफी गलतियां नजर आती है। वहीं मुक्तांगन पहुंचने वाले पर्यटक भी इस नक्शे को देखकर कई सवाल कर रहे हैं और भ्रमित भी हो रहे है। जानकारी के अनुसार, प्रोजेक्ट बनने के समय से बनने तक मुक्तांगन के प्रभारी को फाइल, ड्राइंग, डिजाइन नहीं दिखाई गई थी। इसमें इंजीनियर भी बाहर के हैं।

श्रीराम के राज्य में प्रवेश की दिशा भी बदली

पुुरखौती मुक्तांगन कैंपस में ही बनाए गए राम वन गमन पथ में भी गड़बड़ी कर दी गई थी। राज्य में श्रीराम के प्रवेश को उल्टी दिशा से करा दिया गया था। नक्शे में श्रीराम को प्रवेश दक्षिण से करा दिया गया था। जिस अब सुधार लिया गया है। जानकारी के अनुुसार, इसमें बनें मंदिर को भी उल्टा कर दिया गया है जिसे भी सुधारने का काम किया जा रहा है।

पुरखौती मुक्तांगन के प्रभारी व उपसंचालक जेआर भगत ने कहा कि डिजाइनिंग में गड़बड़ी हुई है। इसके लिए कॉन्ट्रेक्टर को सुधारने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। जल्द ही उसे सुधार लिया जाएगा।