scriptCG News: स्कूली बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़, बिना इंश्योरेंस वाली गाड़ियों का किया जा रहा उपयोग… | CG News: School children are being transported in vehicle without insurance | Patrika News
दंतेवाड़ा

CG News: स्कूली बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़, बिना इंश्योरेंस वाली गाड़ियों का किया जा रहा उपयोग…

CG News: बिना इंश्योरेंस और बिना फिटनेस वाली गाड़ियों का उपयोग हो रहा है। जिसमें जान जोखिम में डालकर स्कूली छात्र परीक्षा केंद्र पहुंच रहे हैं।

दंतेवाड़ाJan 19, 2025 / 01:04 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: दंतेवाड़ा जिले में स्कूली बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक छोटी गाड़ी में 15 बच्चों को वाहन में ले जाते हुए जागरूक नागरिकों ने पकड़ा। यह वाहन स्कूल वैन के रूप में प्रयोग किया जा रहा था, जबकि जांच में पता चला कि वाहन का फिटनेस और बीमा दोनों खत्म हो चुका है।

CG News: टाटा मैजिक में ​बैठाकर बच्चों को लगाया गया परीक्षा केंद्र

जानकारी के अनुसार, यह बच्चे पोटाकेबिन बचेली में रहकर पढ़ाई करते हैं और शनिवार को नवोदय स्कूल की प्रवेश परीक्षा देने दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय पहुंचे थे। वाहन चालक ने बताया कि बच्चों को टाटा मैजिक गाड़ी में बैठाकर परीक्षा केंद्र पहुंचाने कहा गया था। इसके बाद इन बच्चों को बिठाकर परीक्षा केंद्र तक लाया जा रहा था।

प्रशासन की चुप्पी पर सवाल

ऐसे मामलों में कार्रवाई की जिम्मेदारी जिन विभागों की है, वे इस मामले में पूरी तरह निष्क्रिय दिखाई दे रहे हैं। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी से इस संदर्भ में बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

यातायात नियमों की खुलेआम अनदेखी

दंतेवाड़ा में इन दिनों यातायात जागरूकता अभियान चल रहा है, जिसमें लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है। बावजूद इसके, जिला मुख्यालय की सड़कों पर अवैध रूप से वाहनों में बच्चों को ढोया जा रहा है। ग्रामीण छात्रावासों में रहने वाले बच्चों को भी पिकअप और मालवाहक गाड़ियों में जानवरों की तरह बिठाकर ले जाया जा रहा है।

अनहोनी की आशंका

CG News: बिना फिटनेस और इंश्योरेंस वाले वाहन में बच्चों को परिवहन करना एक बड़ी दुर्घटना को न्योता देने जैसा है। प्रशासन की इस लापरवाही ने जिले में बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ऐसे मामलों पर त्वरित कार्रवाई और जिम्मेदारों पर सख्त कदम उठाना अनिवार्य है।

Hindi News / Dantewada / CG News: स्कूली बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़, बिना इंश्योरेंस वाली गाड़ियों का किया जा रहा उपयोग…

ट्रेंडिंग वीडियो