
CG Murder Case: छत्तीसगढ़ के रायपुर के तेलीबांधा इलाके में एक सनकी युवक ने चिकन सेंटर के कर्मचारी की हत्या कर दी। आरोपी युवक ने चिकन लेने के बाद पैसे नहीं दिए और दुकान के एक मोबाइल को भी रख लिया। मोबाइल मांगने पर गाली-गलौज करते हुए आरोपी ने कर्मचारी से इतनी मारपीट की कि उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक नानू यादव की शाम बाजार में मुर्गे की दुकान है। उसमें नरेश कुमार धीवर सहित कई लड़के काम करते हैं। दोपहर करीब 1.45 बजे खम्हारडीह निवासी सुनील चौहान चिकन खरीदने आया। उसने चिकन ले लिया, लेकिन पैसे नहीं दिए। दुकान में काम करने वाले लड़कों ने पैसों की मांग की, तो पैसे पहले दे दिया हूं बोलकर आरोपी बहस करने लगा। इस बीच उसने दुकान में चार्जिंग में लगा एक मोबाइल ले लिया।
कर्मचारी नरेश ने उससे मोबाइल मांगा, तो सुनील ने गाली-गलौज करते हुए मोबाइल देने से इनकार कर दिया। इसके बाद उसने नरेश से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान उसे दुकान से बाहर पटक दिया। इससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी। वह बेसुध हो गया। उसे तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया। फिर उसे डीकेएस में रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
घायल नरेश की मौत होने के बाद पुलिस ने आरोपी सुनील के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। हत्या की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
Updated on:
27 Apr 2025 12:46 pm
Published on:
27 Apr 2025 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
