scriptCG News: बाघ संरक्षण के लिए 22 नवंबर से 1300 किमी की बाइक रैली, बॉलीवुड अभिनेता भी रहेंगें शामिल | CG News: 1300 km bike rally from November 22 for | Patrika News
रायपुर

CG News: बाघ संरक्षण के लिए 22 नवंबर से 1300 किमी की बाइक रैली, बॉलीवुड अभिनेता भी रहेंगें शामिल

CG News: रायपुर शहर में वन्यजीव संरक्षण और बाघों के प्राकृतिक आवास को संरक्षित करने के उद्देश्य से 22 नवंबर से 1300 किलोमीटर की बाघ बचाओ बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है।

रायपुरNov 19, 2024 / 10:53 am

Shradha Jaiswal

tiger
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में वन्यजीव संरक्षण और बाघों के प्राकृतिक आवास को संरक्षित करने के उद्देश्य से 22 नवंबर से 1300 किलोमीटर की बाघ बचाओ बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह तीन दिवसीय यात्रा छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल, वन विभाग और 36 राइडिंग क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रही है। बाइक रैली रायपुर के नंदनवन जंगल सफारी से शुरू होगी, जिसमें 40 बाइक राइडर्स हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़ें

CG Tiger news: खेत में बाघ के पंजों के निशान देख सहमे लोग, विशेषज्ञ कर रहे फुट प्रिंट्स की जांच

CG News: 1300 किमी की बाइक रैली

CG News: यह रैली पहले दिन कवर्धा होते हुए अचानकमार टाइगर रिजर्व पहुंचेगी। दूसरे दिन राइडर्स गुरु घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व के माध्यम से मैनपाट जाएंगे। अंतिम दिन यह गोमर्डा वन्यजीव अभयारण्य होते हुए बारनवापारा में समाप्त होगी। रैली के दौरान राइडर्स 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे और छत्तीसगढ़ की जैव विविधता को करीब से जानने का अवसर मिलेगा।

CG News: बॉलीवुड अभिनेता भी आएंगे

इस रैली में बॉलीवुड अभिनेता अनिल चरणजीत भी शामिल होंगे, जिन्होंने सूर्यवंशी और सिंह इज़ ब्लिंग जैसी फिल्मों में काम किया है। अनिल ने कहा, बाघ संरक्षण पर्यावरण और पारिस्थितिकी तंत्र के संतुलन के लिए बेहद जरूरी है। इस अभियान से जुड़कर मुझे गर्व महसूस हो रहा है।

Hindi News / Raipur / CG News: बाघ संरक्षण के लिए 22 नवंबर से 1300 किमी की बाइक रैली, बॉलीवुड अभिनेता भी रहेंगें शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो