28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: 450 शिक्षक एलबी शीघ्र बनेंगे प्रधान पाठक प्राथमिक, आदेश जारी…

CG News: स्कूल शिक्षा विभाग ई संवर्ग के शिक्षक एवं प्रधान पाठक प्राथमिक से माध्यमिक की पदोन्नति के संबंध में संयुक्त संचालक ने बताया कि कार्यालय ने संचालक स्कूल शिक्षा से मार्गदर्शन मांगा है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: 450 शिक्षक एलबी शीघ्र बनेंगे प्रधान पाठक प्राथमिक, आदेश जारी…

CG News: छत्तीसगढ़ विद्यालय शिक्षक कर्मचारी संघ और संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा ने मंत्री राजस्व टंकराम वर्मा से चर्चा की। इसमें रायपुर संभाग के अतिरिक्त अन्य संभागों में पदोन्नति पूरी होने की जानकारी दी गई। मंत्री ने संयुक्त संचालक और संचालक स्कूल शिक्षा से बात कर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। संघ प्रतिनिधिमंडल भी संयुक्त संचालक से मिला।

अधिकारियों ने बताया कि शिक्षक एलबी और ट्राइबल संवर्ग में क्रमश: 450 और 228 शिक्षकों प्रधान पाठक प्राथमिक को पदोन्नति देकर प्रधान पाठक माध्यमिक बनाए जाने की प्रक्रिया जारी है। इस संबंध में गोपनीय प्रतिवेदन, अचल संपत्ति को लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: CG Suspended News: लापरवाही! त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान केंद्र नहीं पहुंचा शिक्षक, कलेक्टर ने किया निलंबित

CG News: वहीं, स्कूल शिक्षा विभाग ई संवर्ग के शिक्षक एवं प्रधान पाठक प्राथमिक से माध्यमिक की पदोन्नति के संबंध में संयुक्त संचालक ने बताया कि कार्यालय ने संचालक स्कूल शिक्षा से मार्गदर्शन मांगा है। प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रांताध्यक्ष संजय तिवारी, रोहित साहू, संतोष विश्वकर्मा, मंगल मूर्ति सोनी, दिनेश पांडे, पंकज दुबे, शत्रुघ्न यादव ने ई संवर्ग में भी शीघ्र पदोन्नति की मांग की है।