
CG News: शिवनाथ एक्सप्रेस के एसी कोच-टू में एक महिला के 65 लाख रुपए के गहने व नकदी चोरी हो गई। चोरी गए गहनों में डायमंड की अंगूठी भी शामिल हैं। महिला अपने पति के साथ गोंदिया से रायपुर तक ट्रेन से आ रही थीं। गोदिंया से राजनांदगांव के बीच गहने चोरी होने की आशंका है।
दरअसल, महिला ट्रेन में बैठते ही सो गई थी। राजनांदगांव में नींद खुली तो देखा कि उनके काले रंग का पर्स खुला हुआ था और नकदी व ज्वेलरी गायब थे। इसमें दो डायमंड सेट, 4 अंगूठी व 45 हजार रुपए कैश थे। दुर्ग से ट्रेन रवाना हो गई तो मामला रायपुर स्टेशन में दर्ज कराया गया।
दिनेश भाई पटेल अपनी पत्नी हिना के साथ रायपुर से दिल्ली फ्लाइट से जाने वाले थे। इसलिए वे गोंदिया से रायपुर ट्रेन से आ रहे थे। इसी बीच चोरी हो गई। आरपीएफ की टीम दुर्ग व गोंदिया में सीसीटीवी खंगाल रही है।
CG News: बड़ा सवाल है कि एसी कोच में एक अटेंडर भी होते हैं। आशंका है कि कहीं अटेंडर की मिलीभगत से चोरी को अंजाम तो नहीं दिया गया। ट्रेनों में जितनी भी चोरियां होती हैं, वह एसी कोच में ही होती है। रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर इसलिए भी प्रश्न चिह्न लगता है कि कई ट्रेनों में आरपीएफ दिखाई ही नहीं देती। टीटीई भी लेन-देन की लालच में अनारक्षित सवारी को एसी कोच में बैठने की मूक मंजूरी दे देते हैं।
कोच अटेंडर भी कमाई की लालच में रास्ते के स्टेशनों पर अनारक्षित सवारी को अपने साथ बाथरूम में उनके बैठने की जगह पर बैठा लेते हैं। इन दिनों रेलवे के एसी कोच जनरल के डिब्बे बनकर रह गए हैं। जिसमें कभी भी कोई भी बिना रिजर्वेशन चले आता है। ऐसे में वे परिवार परेशान होते हैं, जिन्होंने नियमानुसार पहले से रिजर्वेशन करवाए हैं।
Published on:
05 Apr 2025 08:27 am

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
