15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज से तीन दिन तक पैसेंजर ट्रेनें रहेंगीं रद्द, जानें वजह..

CG Train Cancelled: 16, 17 और 18 जनवरी तक रायपुर स्टेशन के दोनों तरफ ब्लॉक लेकर रेलवे अंडरब्रिज का काम कराएगा। इसके लिए कई पैसेंजर ट्रेनें कैंसिल की गई हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें..! 11-12 को छत्तीसगढ़ में इतवारी पैसेंज समेत 8 ट्रेनें रद्द, देखें list(phto-patrika)

Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें..! 11-12 को छत्तीसगढ़ में इतवारी पैसेंज समेत 8 ट्रेनें रद्द, देखें list(phto-patrika)

CG Train Cancelled: छत्तीसगढ़ के 16, 17 और 18 जनवरी तक रायपुर स्टेशन के दोनों तरफ ब्लॉक लेकर रेलवे अंडरब्रिज का काम कराएगा। इसके लिए कई पैसेंजर ट्रेनें कैंसिल की गई हैं। ऐसे में दोनों तरफ के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि एक्सप्रेस ट्रेनों में बैठने तक की जगह नहीं मिलती है।

नागपुर रेल मंडल के गोंदिया-गंगाझरी स्टेशनों के बीच रेलवे फाटक पर गर्डर डी लॉन्चिंग किया जाएगा। इसके लिए 3 घंटे 45 मिनट का ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक 17 जनवरी को रात 10.10 से 18 जनवरी को 1.55 बजे तक फिर 21 जनवरी को रात 11.20 बजे से लेकर 22 जनवरी को भोर 3.05 बजे तक काम चलेगा।

यह भी पढ़ें: CG Train Cancelled: यात्रीगण ध्यान दें.. रेलवे ने फिर लिया मेगा ब्लाक, मुंबई रूट की ट्रेनें रद्द, देखिए नाम

CG Train Cancelled: रायपुर स्टेशन के दोनों तरफ ब्लॉक

इस दौरान 68741 दुर्ग-गोंदिया पैसेंजर 18 एवं 22 जनवरी को, 68743 गोंदिया- इतवारी पैसेंजर 18 एवं 22 जनवरी को दोनों तरफ से रद्द रहेगी। इसी तरह 68711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर 18 एवं 22 जनवरी को और 68713 गोंदिया - इतवारी पैसेंजर भी दोनों तरफ से रद्द रहेगी। शिवनाथ, टाटानगर-इतवारी, गेवरारोड एक्सप्रेस को डेढ़ से दो घंटे तक रोक कर चलाया जाएगा।

बैकुंठ और सिलयारी स्टेशन के बीच अंडरब्रिज का चलेगा काम: रायपुर-बिलासपुर मुख्य रेल लाइन पर बैकुंठ और सिलयारी स्टेशन के बीच रेलवे फाटक पर अंडरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। इस ब्रिज में गर्डर लांच करने के लिए ब्लॉक से नौ पैसेंजर ट्रेनें रद्द हो रही हैं। गुरुवार से ही रायपुर-बिलासपुर, रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर, रायपुर-कोरबा लोकल रद्द होगी।