
Indian Railway: एक जनवरी से स्पेशल बनकर चलने वाले ट्रेनों के नंबरों में बदलाव किया जाएगा। इनमें 24 ट्रेनें ऐसी हैं जो बिलासपुर से छूटती व गुजरती हैं। कोरोनाकाल से यह ट्रेनें स्पेशल बनकर चल रही थीं, इस वजह से नंबर भी बदल दिया गया था।
लेकिन अब स्थिति सामान्य हो गई है। इसलिए रेलवे ने इन ट्रेनों को पुराने नंबर से चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए एक महीने पहले ही उन 124 ट्रेनों की सूची जारी कर दी है। वर्तमान में रेल प्रबंधन पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के नाम पर यात्रियों से अधिक वसूली कर रहे हैं। लोकल के नाम पर यात्रियों से एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया लिया जा रहा है।
पहले जिस लोकल ट्रेन से बिलासपुर से रायपुर का सफर करने पर 30 रुपए का किराया तय था, उसकी जगह 55 रुपए की वसूली हो रही है। इसी तरह बाकी मेमू और अन्य ट्रेनों में भी किराए में बढ़ोतरी हुई है। अब इन बढ़े हुए किराए को कम करने के लिए 1 जनवरी 2025 से स्पेशल ट्रेनों के आगे से नंबर बदलकर उन्हें पहले जैसे नंबर के साथ चलाया जाएगा। इससे किराए में भी कमी आएगी।
08210-बिलासपुर-गेवरारोड पैसेंजर स्पेशल
58210-08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल
58201-08262 रायपुर-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल
58202-08263 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल
58213-08264 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल
58214-08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल
68719-08721 रायपुर-डोंगरगांव मेमू स्पेशल
68721-08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल
68727-08731 कोरबा-बिलासपुर मेमू स्पेशल
68731-08732 बिलासपुर-कोरबा मेमू स्पेशल
68732-08733 गेवरारोड-बिलासपुर मेमू स्पेशल
68733-08734 बिलासपुर-गेवरारोड मेमू स्पेशल
68734-08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल
68735-08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल
68736-08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल
68737-08738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल
68738-08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू स्पेशल
68739-08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू स्पेशल
68740-08745 गेवरारोड-रायपुर मेमू स्पेशल
68745-08746 रायपुर-गेवरारोड मेमू स्पेशल
68746-08747 बिलासपुर-कटनी मेमू स्पेशल
68747-08748 कटनी-बिलासपुर मेमू स्पेशल
68748-08861 गोंदिया-झारसुगुडा मेमू स्पेशल
68861-08862 झारसुगुडा-गोंदिया मेमू स्पेशल
Published on:
29 Nov 2024 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
