7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: हाई वोल्टेज तार गिरने से बड़ा हादसा, 7 मवेशियों की गई जान, ग्रामीणों में भारी आक्रोश

CG News: ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग के साथ-साथ क्षेत्रीय लाइनमैन सीताराम वर्मा पर भी कार्रवाई की मांग की है। उनका यह भी आरोप है कि वर्मा शिकायतों पर ध्यान नहीं देते और ग्रामीणों से दुर्व्यवहार करते हैं।

2 min read
Google source verification
करेंट लगने से सात मवेशियों की हो गई मौत (Photo- Patrika)

करेंट लगने से सात मवेशियों की हो गई मौत (Photo- Patrika)

CG News: समीपस्थ ग्राम सोंठ में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। खेत में चर रहे सात मवेशी करंट प्रवाहित टूटे हुए बिजली तार की चपेट मे आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। यह हादसा विद्युत विभाग की लापरवाही का नतीजा बताया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज

पांच दिन पूर्व सोंठ-परसादा मुख्य मार्ग के किनारे स्थित दो खेतों में एक विद्युत खंभे से तार टूटकर गिर गया था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल विभाग को दी थी। विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे भी थे, लेकिन तार को हटाने या सुधारने के बजाय उसे खेत में ही छोड़ दिया गया।

मंगलवार सुबह कुछ मवेशी चरते हुए उसी खेत में पहुंच गए और तार की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने जनपद सदस्य प्रतिनिधि संजय पटेल और सरपंच कृष्णकुमार यादव को सूचित किया। दोनों जनप्रतिनिधियों ने घटना की जानकारी एसडीएम अभनपुर सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को दी।

यह भी पढ़ें: CG News: छत ढलाई के दौरान हुआ हादसा, हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से एक श्रमिक की हुई मौत

एसडीएम के निर्देश पर विद्युत विभाग के जेई मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि विभाग ने तार टूटने की सूचना पर डीओ निकालकर विद्युत प्रवाह बंद कर दिया था, लेकिन किसी अज्ञात असामाजिक तत्व ने डीओ को फिर से जोड़ दिया, जिससे यह हादसा हुआ। विभाग द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज कराने की बात कही गई है।

वर्मा शिकायतों पर ध्यान नहीं देते

CG News: हालांकि ग्रामीणों ने इस तर्क को मानने से इनकार करते हुए घटना के लिए विद्युत विभाग को ही पूरी तरह जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि यदि तार की मरम्मत की गई होती या उसे हटा दिया गया होता तो यह दुर्घटना नहीं होती। ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग के साथ-साथ क्षेत्रीय लाइनमैन सीताराम वर्मा पर भी कार्रवाई की मांग की है। उनका यह भी आरोप है कि वर्मा शिकायतों पर ध्यान नहीं देते और ग्रामीणों से दुर्व्यवहार करते हैं।

आरके तिवारी, कार्यपालन अभियंता: मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के विरुद्ध सत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मवेशी मालिकों को नियमानुसार मुआवजा भी दिया जाएगा।