
CG Fire News
CG Fire News: ग्राम पंचायत भटगांव में त्रिभुवन साहू द्वारा खेत से ट्रैक्टर में पैरा पर ला रहे थे। बिजली तार के नीचे होने से पैरा को अपनी चपेट में ले लिया और एक ट्रैक्टर पैरा पूरी तरह से जलकर राख हो गया। किसान अभी वर्तमान में धान की फसल कटाई कर घर लाना और उन्हें बेचने के लिए सेवा सहकारी समिति में टोकन कटवा कर ले जाने में व्यस्त हैं।
मजदूरों का बहुत ही अभाव है क्योंकि आगे उन्हें खेत में गेहूं एवं चना की बुवाई भी करनी पड़ती है। एक ट्रैक्टर पलारी भरने के लिए चार से 6 मजदूर कम से कम लगते हैं। आग लगने से पैरा के साथ-साथ किसान का पैसा भी व्यर्थ में गया। अंचल में ऐसे कई विद्युत के खंभे और तार हैं जिससे कभी भी अनहोनी घटना हो सक
Published on:
06 Dec 2024 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
