
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में ABVP का प्रदर्शन, कुलपति के चेंबर के बाहर लेटे कार्यकर्ता, जानिए वजह...
CG NEWS: पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में अप्रैल 2021 की फेलोशिप विश्वविद्यालय द्वारा दिए जाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रायपुर महानगर के पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान वे कुलपति के केबिन के पास काफी देर तक लेटे रहे।
प्रदेश सहमंत्री तिलनाथ पोदार ने बताया कि पिछले दिनों शोधार्थियों को अप्रैल 2021 की फेलोशिप विश्वविद्यालय द्वारा दिए जाने की मांग को लेकर छात्रों ने कुलपति से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था। मांग पूरा ना होने पर सोमवार को प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के बाद विवि प्रशासन ने जल्द से जल्द मांग पूरा किए जाने का आश्वासन दिया है।
शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन परीक्षाओं के लिए आवेदन 28 तक
शीघ्रलेखन, मुद्रलेखन, परीक्षा परिषद, लोक शिक्षण संचालनालय इन्द्रावती भवन अटल नगर रायपुर द्वारा प्रदेश स्तर पर प्रतिवर्ष शीघ्रलेखन और मुद्रलेखन की परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ रायपुर में मूल्यांकन कार्य के लिए शीघ्रलेखकों का नवीन पंजीयन और नवीनीकरण किया जा रहा है। ऐसे वरिष्ठ शीघ्रलेखक जो न्यूनतम 10 वर्ष की शासकीय सेवा शीघ्रलेखक के पद पर करने का अनुभव रखते हैं और छत्तीसगढ़ में शासकीय सेवा में कार्यरत हों, वे निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र की पूर्ति के बाद परिषद कार्यालय लोक शिक्षण संचालनालय में 28 फरवरी तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। इनका पंजीयन 3 वर्ष के लिए होगा। शीघ्रलेखन, मुद्रलेखन परीक्षा परिषद के सचिव ने बताया कि आवेदन शासकीय कोषालय में ‘लेखा शीर्ष’ 0202-शिक्षा, खेल, कला एवं संस्कृति (01) सामान्य शिक्षा (600) सामान्य (0661) स्कूल शिक्षा के अंतर्गत 100 रुपए जमा कराकर एक प्रति संलग्न करना होगा।
Published on:
21 Feb 2023 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
