8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: जंगल सफारी में शराब पी तो खैर नहीं, वन विभाग ने कर्मचारियों को दी चेतावनी, जानें पूरा मामला

Raipur News: नंदन वन जंगल सफारी में अनुशासनहीनता और शराब पीकर ड्यूटी करने की घटनाओं को लेकर वन विभाग सत हो गया है। सफारी और नंदन वन पक्षी विहार में कड़े नियम लागू करने का निर्णय लिया गया है।

2 min read
Google source verification
CG News: जंगल सफारी में शराब पी तो खैर नहीं, वन विभाग ने कर्मचारियों को दी चेतावनी, जानें पूरा मामला

CG News: नंदन वन जंगल सफारी में अनुशासनहीनता और शराब पीकर ड्यूटी करने की घटनाओं को लेकर वन विभाग सत हो गया है। सफारी और नंदन वन पक्षी विहार में कड़े नियम लागू करने का निर्णय लिया गया है। ठेकेदार उपेंद्र सिंह द्वारा कथित रूप से शराब के नशे में कर्मचारियों को धमकी देने की घटना के बाद यह मामला पुलिस तक पहुंचा।

इस घटना ने नंदन वन जंगल सफारी में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच अनुशासनहीनता की ओर इशारा किया। आरोप है कि शराब पीने के कारण कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने साफ कर दिया है कि यदि कोई कर्मचारी या अधिकारी शराब पीकर ड्यूटी पर आता है या अभद्र व्यवहार करता है, तो उसके खिलाफ सत कार्रवाई की जाएगी।

कड़ी निगरानी की प्रक्रिया शुरू

इस मामले के बाद विभाग ने कड़ी निगरानी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। विभाग ने चेतावनी दी है कि अगर कोई कर्मचारी या अधिकारी इस प्रकार के मामलों में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वन विभाग ने सभी कर्मचारियों से अपील की है कि वे अपनी जिमेदारियों को गंभीरता से निभाएं और सफारी तथा चिड़ियाघर का वातावरण स्वच्छ और सुरक्षित रखें।

यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में देसी शराब पीने के बाद 2 ग्रामीणों की मौत, मुंह से निकला झाग, फिर… मचा हड़कंप

तुरंत कार्य से किया जाएगा पृथक

नंदनवन जंगल सफारी और पक्षी विहार के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को इस मुद्दे के बारे में सूचित किया गया है। विभाग ने कहा है कि अगर कोई कर्मचारी या अधिकारी भविष्य में शराब पीकर ड्यूटी पर आएगा या कोई अनुशासनहीनता करेगा, तो उसे तुरंत कार्य से पृथक किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। कर्मचारियों से कहा गया है कि अनुशासनहीनता से व्यक्तिगत छवि , कार्यप्रणाली और सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।