CG News: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार सिर्फ नाम की ट्रिपल इंजन वाली है। दिल्ली में इसकी कोई चलती नहीं है। अगर केंद्र सरकार ने पूरी धान की फसल खरीद ली होती, तो छत्तीसगढ़ जैसे गरीब राज्य को इसकी नीलामी नहीं करनी पड़ती और न ही 1000 रुपए प्रति क्विंटल का घाटा उठाना पड़ता।