29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम आयुष्मान वय-वंदना कार्ड बनाने में छत्तीसगढ़ 5वें स्थान पर, प्रदेश के 3 लाख 60 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को मिला लाभ

CG News: राज्य शासन द्वारा 6 जिलों जहां 60 प्रतिशत से अधिक आयुष्मान वय-वंदना कार्ड पंजीयन कवरेज कर लिया गया है। इसको वय-मित्र जिलों के रूप में विकसित किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन (Photo source- Patrika)

आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन (Photo source- Patrika)

CG News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई पीएम आयुष्मान वय-वंदना योजना से 70 वर्ष व अधिक आयु के नागरिकों को नि: शुल्क इलाज मिल रहा है। राज्य के 3 लाख 60 हजार से अधिक 70 वर्ष व अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान वय-वंदना कार्ड बन चुके हैं।

CG News: सभी जिलों में विशेष अभियान

इसकी वजह से छत्तीसगढ़ पूरे देश में वय वंदना कार्ड बनाने के मामले में 5वें स्थान पर पहुंच गया है। इस मामले में राज्य ने राजस्थान, महाराष्ट्र, ओडिशा और बिहार जैसे राज्यों से आगे निकलकर कीर्तिमान रच दिया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर राज्य के सभी जिलों में विशेष अभियान चलाकर लगातार आयुष्मान वय-वंदना कार्ड बनाए जा रहे हैं।

जिलों में आयुष्मान वय-वंदना पंजीयन के लिए विभिन्न शासकीय विभागों के अतिरिक्त, सामाजिक संस्थाओं, पेंशनर संस्थाओं, शियान-सदन, वरिष्ठ-जन कल्याण संघों, वृद्धाश्रमों, निजी आवासीय सोसाइटियों इत्यादि से लगातार संपर्क कर शिविर लगाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Ayushman Cards: रायपुर के इन 24 केंद्रों में आयुष्मान कार्ड, 5 लाख रुपये तक का होगा निःशुल्क इलाज

6 जिलों में 60 प्रतिशत से अधिक कवरेज

राज्य शासन द्वारा 6 जिलों जहां 60 प्रतिशत से अधिक आयुष्मान वय-वंदना कार्ड पंजीयन कवरेज कर लिया गया है। इसको वय-मित्र जिलों के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसके तहत इन जिलों में वरिष्ठ नागरिकों को जिला अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में वय-मित्र स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन जैसे कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

टोल फ्री टेलीफोन नंबर 104 पर ले सकते हैं जानकारी

CG News: इसके लिए 70 वर्ष की आयु और आधार कार्ड होना चाहिए। इसके बाद नजदीकी शासकीय चिकित्सालय, मुय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय या शासकीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता के माध्यम से नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं या टोल फ्री टेलीफोन नंबर 104 पर बात कर अधिक जानकारी ले सकते हैं।

व्यक्ति चाहे तो गूगल प्ले स्टोर से आयुष्मान भारत ऐप व आधार फेस आईडी ऐप डाउनलोड कर आधार वेरीफिकेशन से अपना सामान्य आयुष्मान कार्ड या घर के वरिष्ठ सदस्य का आयुष्मान वय-वंदना कार्ड दोनों पंजीयन स्वयं भी कर सकता है।

Story Loader