31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: छत्तीसगढ़ ने दर्ज की एक और बड़ी उपलब्धि, जीएसटी राजस्व वृद्धि दर में बना अग्रणी राज्य

CG News: सीएम साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि अपने नाम की है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य ने कुल 16,390 करोड़ रुपए का जीएसटी राजस्व संग्रह कर देशभर में सबसे अधिक 18 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर दर्ज की है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: छत्तीसगढ़ ने दर्ज की एक और बड़ी उपलब्धि, जीएसटी राजस्व वृद्धि दर में बना अग्रणी राज्य

CG News: गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) के कलेक्शन में छत्तीसगढ़ ने टॉप किया है। वित्तिय वर्ष 2024-25 में राज्य ने रिकॉर्ड 16390 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। यह कलेक्शन पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 18 फीसदी अधिक है।

छत्तीसगढ़ के बाद महाराष्ट्र 16 फीसदी की ग्रोथ के साथ दूसरे और तमिलनाडु 15 फीसदी की ग्रोथ के साथ तीसरे स्थान पर है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की यह ऐतिहासिक उपलब्धि केवल आंकड़ों की उपलब्धि नहीं, बल्कि ईमानदारी, पारदर्शिता और जनभागीदारी पर आधारित सुशासन की पहचान है।

CG News: इस साल पहली तिमाही में 72 फीसदी अधिक कलेक्शन

मिली जानकारी के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष में एसजीएसटी में 1,301.09 करोड़ रुपए की प्राप्ति हुई, जो कि मार्च 2024 की तुलना में 72 प्रतिशत अधिक है। यह पहली बार है जब राज्य ने एसजीएसजी संग्रह में 1000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया है।

यह भी पढ़ें: कारोबारियों को अब 18 फीसदी टैक्स के साथ देना होगा टीडीएस, नहीं मिलेगी किसी भी तरह की छूट

वहीं मार्च 2025 में ही आईजीएसटी का कलेक्शन 756.73 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है। इस प्रकार मार्च 2025 में कुल जीएसटी कलेक्शन 2,057.82 करोड़ रुपए रहा, जो मार्च 2024 के 1,443.66 करोड़ रुपए की तुलना में 43 प्रतिशत अधिक है।

छत्तीसगढ़ के बनाएंगे प्रभावी मॉडल: साय

CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की यह ऐतिहासिक उपलब्धि केवल आंकड़ों की उपलब्धि नहीं, बल्कि ईमानदारी, पारदर्शिता और जनभागीदारी पर आधारित सुशासन की पहचान है। हमारी सरकार ने टैक्स प्रशासन को जनकेंद्रित और टेक्नोलॉजी-संचालित बनाकर यह सिद्ध किया है कि अगर इच्छाशक्ति हो तो राजस्व भी बढ़ता है और विश्वास भी। हम इसी गति को बनाए रखते हुए छत्तीसगढ़ को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर और समावेशी विकास का मॉडल बनाएंगे।