रायपुरPublished: Feb 07, 2023 03:29:24 pm
Shiv Singh
लाखों रुपए सालों पहले डूब गए थे और लोगों ने इस राशि को पाने की आस भी छोड़ दी थी। सिर्फ रोने के लिए अलावा कोई चारा नहीं था लेकिन भूपेश सरकार ने न केवल यह रकम वापस की बल्कि चिटफंड कंपनी बनाकर लोगों को लूटने वालों को जेल के अंदर भी कर रही है।इस समय देश में छत्तीसगढ़ ही एकमात्र राज्य है जो निवेशकों को उनका पैसा वापस दे रहा है। कार्यक्रम में एसपी (SP Durg) डाक्टर अभिषेक पल्लव ने बताया दुर्ग जिले में अब तक विभिन्न चिटफंड कंपनियों के 126 डायरेक्टर और 8 पदाधिकारियों की गिरफ्तार किया गया है.
दुर्ग. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh baghel) ने वर्चुअली कार्यक्रम के माध्यम से चिटफंड कंपनियों में निवेश करने वाले जिले के 3 हजार 274 निवेशकों को 2 करोड़ 56 लाख रुपए की रकम लौटाई। मुख्यमंत्री ने बताया, प्रदेश में चिटफंड कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों को अब तक लगभग 40 करोड़ लौटाए जा चुके हैं।