
खरहा में गरमाया माहौल (Photo source- Patrika)
CG News: कसडोल ब्लॉक में बम्हनी के आश्रित ग्राम खरहा में लोगों ने विधानसभा चुनाव के बाद ही पूर्ण शराबबंदी का सामूहिक फैसला लिया था। इसके बावजूद इलाके में कई जगहों पर कोचिये अवैध तरीके से शराब बेच रहे थे। गुरुवार को हरेली थी। कई लोग सुबह से ही त्योहारी मूड में नजर आ गए। इससे धीरे-धीरे पूरे गांव का माहौल गरमा गया। गांव की महिलाओं, जागरूक युवाओं और जनप्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में लोग कोचियों को पकड़ने निकल गए। इस बीच कसडोल पुलिस को भी मामले की खबर मिल गई थी।
बल के साथ पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक भीड़ ने 4 कोचियों को पकड़ लिया था। इन्होंने आइंदा शराब न बेचने की कसम खाते हुए पुलिस के सामने काफी हाथ-पैर जोड़े, तब जाकर भीड़ ने इन्हें छोड़ा। दरअसल, हाल्दौद-असनींद ग्राम पंचायत में शराबबंदी के सामूहिक फैसले के बाद भी अवैध बिक्री जारी है। हरेली तिहार के दिन भी गांव का माहौल बिगड़ता देखकर महिला समूहों के साथ पंचायत प्रतिनिधियों सरपंच गायत्री जाटवर, उप सरपंच यशोदा पटेल, ग्राम सदस्य मोरध्वज पैकरा, सरपंच गीतांजलि अजय मानिकपुरी, उप सरपंच छतर सिंह और महिला समूह अध्यक्ष लता पैकरा ने मिलकर गांव वालों को संगठित किया। गांव में अवैध तरीके से शराब बेच रहे चार लोगों को पकड़ा।
फिर पुलिस को सूचना दी। कसडोल थाने से मौके पर पहुंची पुलिस की समझाइश के बाद भीड़ शांत हुई। कोचियों ने भी भरोसा दिलाया कि वे इस कारोबार में दोबारा लिप्त नहीं होंगे। ग्रामीणों ने बताया कि कई कोचिये गांवों में खुलेआम टेमरी बेच रहे थे। विभाग की लापरवाही के कारण यह अवैध कारोबार दिन ब दिन फल फूल रहा था। कोचियों को रोज सुबह महुआ पाउच समेत शराब के उत्पादों की सप्लाई हो जाती थी। यहीं से गांव के पूरे दिन का माहौल बिगड़ने की शुरुआत हो जाती थी। सोची-समझी रणनीति के तहत हरेली के दिन दबाव बनाने से उनका काला कारोबार अब बंद हो गया है।
सेल/रिकोकला में पुलिस ने एक कोचिये को अंग्रेजी की सस्ती शराब गोवा के साथ दबोचा। उससे 43 बोतल जब्त की गई है। राजादेवरी थाना पुलिस ने यह कार्रवाई समाधान सेल को मिल गुप्त सूचना के आधार पर की। छापामार कार्रवाई में पुलिस ने गांव के मेघलाल साहू उर्फ लाला (37) को पकड़ा। उसके पास से 5,160 रुपए की 43 पौवा शराब जब्त की गई। यह कार्रवाई बलौदाबाजार-भाटापारा एसपी भावना गुप्ता के निर्देश पर की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अवैध गतिविधि नजर में आने पर तत्काल समाधान हैल्पलाइन नंबर 94792 20392 पर सूचना दें। सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी। गांव वालाें ने शासन-प्रशासन को चेतावनी दी है कि गांव में पूर्ण शराबबंदी लागू करने में उनका साथ दें। अगर भविष्य में कोई गांव में शराब बेचता मिला तो न केवल आरोपी के खिलाफ, बल्कि शासन-प्रशासन के खिलाफ भी उग्र आंदोलन करेंगे। सरपंच गायत्री ने शराबबंदी के लिए प्रेरित गांववालों का आभार जताया।
CG News: खासतौर पर जनपद सदस्य मोरध्वज पैकरा और बम्हनी सरंपंच के प्रयासों की सराहना की। एएसआई प्रभात साहू ने बताया तिक ग्राम सरपंच की सूचना पर टीम खरहा गई थी। मौके पर शराब तो नही पकड़ी गई, लेकिन ग्रामीणों के बताए अनुसार कोचियों को शराब न बेचने की हिदायत दी है। फिर भी शराब की अवैध बिक्री की, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। उनके साथ टीम में आरक्षक मृत्युंजय महिलांगे, आशुतोष बंजारे समेत टीम ने गांव के बिगड़ते हालातों को संभाला।
Updated on:
25 Jul 2025 10:39 am
Published on:
25 Jul 2025 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
