CG News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI ) भवन में एक कर्मचारी के लिए विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान देर रात SBI के स्टाफ़ शराब पीते हुए शोर- शराबा करते हुए नजर आए। इस दौरान एक स्थानीय युवक ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि, किस तरफ कर्मचारी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। उनके साथी भी शराब पी रहे हैं। इस दौरान 10-12 लोग कार्यालय में मौजूद थे, जो सभी बाहरी थे। बता दें कि तेज संगीत, शोरगुल और हुल्लड़ की वजह से आस-पास के रहवासियों को परेशानी हुई। कुछ राहगीरों ने भी देर रात बैंक परिसर से आ रही तेज आवाजों को लेकर हैरानी जताई।