
चैतन्य को विशेष न्यायाधीश की अदालत में किया पेश (Photo source- Patrika)
CG Liquor Scam: शराब घोटाले में गिरफ्तार किए गए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य की रिमांड समाप्त होने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इसकी अवधि पूरी होने पर 4 अगस्त को कोर्ट में पेश किया जाएगा। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 5 दिन पूछताछ करने के बाद मंगलवार को दोपहर करीब 3.10 बजे विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया।
इस दौरान न्यायाधीश को बताया कि पूछताछ में अपराधिक आय को छिपाने, ब्लैकमनी को व्हाइट करने और मनीट्रेल करने के इनपुट मिले है। मिली जानकारी के आधार पर संदेह के दायरे में आने वालों से बयान लिया जाएगा। साथ ही प्रकरण की अग्रिम जांच की जाएगी। उनकी पूछताछ पूरी हो गई है इसे देखते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने का अनुरोध किया।
ईडी के अधिवक्ता ने कहा कि जांच के दौरान मिले सबूत के अनुसार शराब घोटाले से चैतन्य के तार जुडे़ हुए है। मिले इनपुट के आधार पर उनके ठिकानों में छापेमारी की गई थी। इस दौरान संतोषजनक जवाब नहीं देने पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि यहां पर जांच इस बात को लेकर हो रही है कि आपके पास जो पैसा आया है उसका स्रोत क्या है। 60 दिन के अंदर जांच पूरी करके चार्जशीट पेश करने की कोशिश करेंगे।
बचाव पक्ष वहीं बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने तर्क प्रस्तुत करते हुए कहा कि ईडी के आवेदन पर आपत्ति करते हुए कहा कि चैतन्य को बिना समंस दिए गिरफ्तार किया गया। इसके लिए जो आधार बताए गए है वह तथ्यात्मक रूप से कमजोर है। ईडी ने तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया। गिरफ्तारी पर सवाल उठाया। साथ ही कहा कि शराब घोटाले में आरोपी बनाए गए लक्ष्मी नारायण बंसल के बयान के आधार पर गिरफ्तारी की गई है। जबकि उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट निकला हुआ है।
वही व्यक्ति बार-बार बयान दे रहा है। चैतन्य ने 5 करोड़ रुपए एक ज्वेलर्स से लोन के एवज में 2 करोड़ रुपए का ब्याज और 20 लाख का टीडीएस भी कटा है। जितने भी आरोप लगाए गए है उक्त सभी का दस्तावेजी उपलब्ध है। बता दें कि कोर्ट में सुनवाई के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह बरार, पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर, विकास उपाध्याय और उनके समर्थक भी कोर्ट पहुंचे थे।
CG Liquor Scam: बचाव पक्ष के वकील फैजल रिजवी की ओर से कोर्ट में आवेदन लगाया गया है। इसमें बताया गया है कि पिछले दिनों ने पिछले दिनों रायपुर सेंट्रल जेल में कांग्रेस नेता के साथ हुई मारपीट को देखते हुए चैतन्य को जेल में पर्याप्त सुरक्षा देने की मांग की गई है। विशेष न्यायाधीश ने आवेदन के आधार पर जेल प्रशासन से प्रतिवेदन मंगवाया है।
Published on:
23 Jul 2025 10:46 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
