
दो ज्वेलर्स के साथ धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार (Photo Patrika)
CG Crime: भिलाई पावर हाउस सर्कुलर मार्केट और भिलाई सर्कुलर मार्केट न्यू अभिषेक ज्वेलर्स को नकली जेवर देकर असली ज्वेलरी बदलकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी नरेन्द्र नंदलाल महेश्वरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 10 ग्राम और 5 ग्राम का दो चांदी का सिक्का जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 318 (4) बीएनएस के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
छावनी थाना प्रभारी डीएसपी नवीमोनिका पांडेय ने बताया कि पावर हाउस सर्कुलर मार्केट स्थित सहेली अलंकरण के संचालक मनोज जैन पिता राजेन्द्र जैन (40 वर्ष) और भिलाई सकुर्लर मार्केट स्थित न्यू अभिषेक ज्वेलर्स के पवन कुमार सोनी पिता ओम प्रकाश सोनी (42 वर्ष) ने शिकायत की थी। उनकी दुकान में राजेश पाठक (65 वर्ष) अलग-अलग समय में पहुंचा।
एक सोने की अंगूठी और चांदी का सिक्का 10 ग्राम और न्यू अभिषेक ज्वेलर्स सरकुलर मार्केट भिलाई में एक सोने की अंगूठी 5-5 ग्राम का दो चांदी के सिक्के के बदले में अपने पास रखे नकली सोने का टाप्स बदल दिया। दोनों संचालकों ने उसकी नकली ज्वेलरी के बदले असली ज्वेलरी दे दी।
जब जांच की तो वह नकली निकाला। मामले में जांच शुरू की। सीसीटीवी कैमरे से संदिग्ध मिला। उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने धोखाधड़ी करना स्वीकार किया। वह यह भी बताया कि जब दुकान में नकली ज्वेलरी बदलने गया था तो अपना नाम नरेन्द्र नंदलाल महेश्वरी को छिपाकर राजेश पाठक बताया था। दोनों दुकान में एक सोने का अंगूठी और 5-5 ग्राम का दो चांदी का सिक्का बदल दिया।
Published on:
11 Jul 2025 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
