CG News: अपने बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि न केवल ईडी, बल्कि ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) भी उन लोगों को फोन कर रही है और धमका रही है, जिन्होंने पहले ही बयान दे दिया है और अदालत में शपथ ले ली है।
CG News: उनका केवल एक ही लक्ष्य है- भूपेश बघेल और उनका बेटा… ईडी केवल कहानियां गढ़ती है। चैतन्य की गिरफ्तारी के बाद, राहुल गांधी पहले व्यक्ति थे जिन्होंने मुझे फोन किया। प्रियंका गांधी सहित कई अन्य नेताओं ने मुझे फोन किया। अब हम अडानी के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ेंगे।