27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: डिप्टी सीएम ने अधिकारियों की लगाई क्लास, कहा- नागरिकों से करें अच्छा व्यवहार…

CG News: डिप्टी सीएम ने नगर पंचायतों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें अरूण साव ने कहा कि अधिकारियों से कहा कि उभरते शहरों की अपेक्षाओं व भावी जरूरतों के मुताबिक विकास करें।

2 min read
Google source verification
CG News

CG News: उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने शुक्रवार को वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों के साथ राज्य के सभी नगर पंचायतों के कार्यों की समीक्षा की। रायपुर के नवीन विश्राम भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों और अभियंताओं को प्रदेश के नए उभरते शहरों की अपेक्षाओं और भावी जरूरतों के मुताबिक विकास कार्य करने को कहा।

CG News: डिप्टी सीएम अरुण साव ने अधिकारियों से कहा

डिप्टी सीएम साव ने साथ ही अधिकारियों को नागरिकों से अच्छा व्यवहार और लहजा रखने को कहा। उन्होंने लोगों की समस्याओं और जरूरतों को गंभीरता से सुनकर उनका त्वरित निराकरण करने के भी निर्देश दिए। बैठक में नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस. और संचालक कुंदन कुमार, सूडा सीईओ शशांक पांडेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Deputy CM Arun Sao का अमेरिका प्रवास खत्म, रायपुर एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत, देखें

वार्डों का भ्रमण नहीं करने वाले अधिकारियों पर नाराज

CG News: उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नगरीय प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार सुबह वार्ड भ्रमण कर साफ-सफाई और निर्माण कार्यों का नियमित निरीक्षण नहीं करने वाले अधिकारियों पर बैठक में जमकर नाराज हुए।

उन्होंने सभी अधिकारियों को शासन के निर्देशों का गंभीरता से पालन करने को कहा। उन्होंने लोगों का जीवन आसान और सुविधाजनक बनाने वाले कार्यों को डेवलपमेंट प्लान में शामिल करने को कहा।

चालू कार्य को तत्काल पूरा करें

CG News: नगरीय प्रशासन विभाग सचिव डॉ. बसवराजु एस. ने प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त सभी कार्यों को तत्काल शुरू करने के साथ ही प्रगतिरत कार्यों को तेजी से पूर्ण करने को कहा। उन्होंने बताया कि पिछले दो महीने में नगर पंचायतों को विकास कार्यों के लिए 580 करोड़ रुपए दिए गए हैं। उन्होंने स्वच्छता दीदियों को सभी संसाधन मुहैया कराने के साथ ही उनके कल्याण के लिए भी जरूरी कदम उठाने को कहा।