CG News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के तीन दिवसीय दौरे को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री ने संयुक्त रूप ने नक्सल समस्याओं पर चर्चा कर निर्णय लिया है। इस बड़े विषय पर सीएम विष्णुदेव साय से विस्तार से चर्चा की।
डिप्टी सीएम शर्मा ने आगे कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के आसपास के राज्यों के मुख्य सचिवों, डीजीपी के साथ बैठक की और बहुत स्पष्ट रूप से नक्सलवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करने को कहा है। यह उनके संकल्प के कारण है कि अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया गया, यह उनके संकल्प के कारण है कि पूर्वोत्तर राज्यों में अशांति समाप्त हो गई (CG News) और यह (मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से मुक्त करना) भी उनका संकल्प है, यह निश्चित रूप से पूरा होगा।
यह भी पढ़े: Amit Shah: अब दिखेगा छत्तीसगढ़ में योगी वाला एक्शन, नशे का धंधा किया तो संपत्ति होगी जब्त
डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा कि साय सरकार के बहुत सारे कामों की गृहमंत्री अमित शाह ने तारीफ की। साय सरकार ने आत्मसमर्पण की पॉलिसी, साक्षर बनाने, युवाओं के विकास, आदिवासी संस्कृतियों समेत कई विषयों पर प्राण लगाकर काम किया है। गृहमंत्री शाह ने बस्तर आने की बात कही है। इस पर डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा कि जहां भी उनके मार्गदर्शन की जरूरत पड़ेगी, अवश्य बुलाएंगे।