13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DNB कोर्स को मिली मान्यता, बालको अस्पताल में बढ़ेगी ऑन्कोलॉजी विशेषज्ञों की संख्या

CG News: विश्व स्तरीय अवसंरचना, अत्याधुनिक तकनीकों और बहु-विषयक टीम दृष्टिकोण के साथ अस्पताल पहले से ही एक छत के नीचे उच्च गुणवत्ता वाली कैंसर देखभाल प्रदान करने के लिए जाना जाता है।

less than 1 minute read
Google source verification
DNB कोर्स को मिली मान्यता (Photo source- Patrika)

DNB कोर्स को मिली मान्यता (Photo source- Patrika)

CG News: नवा रायपुर स्थित बालको मेडिकल सेंटर को मेडिकल ऑन्कोलॉजी, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी और सर्जिकल ऑन्कोलॉजी में डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड (डीएनबी) सीटों की मंजूरी मिली है। यह मंजूरी नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज़ नई दिल्ली ने दी है।

अस्पताल की मेडिकल डायरेक्टर डॉ. भावना सिरोही ने कहा कि प्रमुख ऑन्कोलॉजी विषयों में डीएनबी सीटों की मंज़ूरी भविष्य के कैंसर विशेषज्ञों को तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारा उद्देश्य ऐसे कुशल विशेषज्ञों को प्रशिक्षित करना है, जो प्रमाण-आधारित और संवेदनशील देखभाल कैंसर मरीजों को पूरे क्षेत्र में उपलब्ध करा सकें।

यह भी पढ़ें: NEET के बाद एडमिशन घोटाला, मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर 10 लाख की ठगी, Alert

बालको मेडिकल सेंटर ने एम्स, हैल्थ साइंस एंड आयुष विवि रायपुर व टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुंबई के साथ शैक्षणिक सहयोग व एमओयू किया है। इसका उद्देश्य क्लिनिकल उत्कृष्टता, अकादमिक आदान-प्रदान और अनुसंधान सहयोग को बढ़ावा देना है।

CG News: विश्व स्तरीय अवसंरचना, अत्याधुनिक तकनीकों और बहु-विषयक टीम दृष्टिकोण के साथ अस्पताल पहले से ही एक छत के नीचे उच्च गुणवत्ता वाली कैंसर देखभाल प्रदान करने के लिए जाना जाता है। डीएनबी कार्यक्रमों की शुरुआत से अब यह संस्थान ऑन्कोलॉजी में एक प्रमुख अकादमिक और प्रशिक्षण केंद्र के रूप में भी उभर रहा है। यह अस्पताल धर्मशालाएं और नि:शुल्क शटल सेवा जैसी रोगी-हितैषी सुविधाएं शामिल हैं।