20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: कक्षा छठवीं से AI को कोर्स में शामिल करने की तैयारी, एक्सपर्ट कमेटी शासन के पास भेजेगी प्रस्ताव

CG News: छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में कम्प्यूटर की पढ़ाई कक्षा 9 से शुरू होती है। इसलिए भी एआई को शामिल करने में समय लग रहा है।

3 min read
Google source verification
CG News: कक्षा छठवीं से AI को कोर्स में शामिल करने की तैयारी, एक्सपर्ट कमेटी शासन के पास भेजेगी प्रस्ताव

CG News: दिनेश कुमार/राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को अब छत्तीसगढ़ की स्कूली शिक्षा में शामिल करने की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में राज्य शैक्षणिक एवं अनुसंधान केंद्र (एसईसीआरटी) ने तैयारी शुरू कर दी है।

सरकारी के पाठ्यक्रम में एआई को शामिल करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसके लिए एसईसीआरटी ने विशेषज्ञों की टीम गठित की गई है, जो स्कूली पाठ्यक्रम में एआई को शामिल करने के लिए प्रस्ताव तैयार करेगी। विशेषज्ञों की कमेटी में एनआईटी, आईआईटी, एनसीईआरटी, प्राइवेट स्कूलों और समग्र (राज्य शिक्षा परियोजना) के एआई विशेषज्ञ शामिल हैं।

CG News: एक्सपर्ट कमेटी की अगली बैठक मार्च में…

एसईसीआरटी के अनुसार एक्सपर्ट कमेटी की दो बैठक हो चुकी है, जिसमें 6वीं कक्षा से एआई को शामिल करने पर चर्चा की गई है। हालांकि, अभी यह तय नहीं किया गया है, कि एआई को एक विषय के रूप में शामिल किया जाएगा या कम्प्यूटर के साथ एक चैप्टर के रूप में रखा जाए। एक्सपर्ट कमेटी की अगली बैठक मार्च में होने जा रही है, जिसमें इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा। प्रस्ताव मई में शासन के पास भेजा जाएगा। शासन की हरी झंडी मिलने के बाद एआई का पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा।

पहले चरण में ऐसे स्कूल, जहां कम्प्यूटर हैं

पहले चरण में उन स्कूलों एआई पढ़ाया जाएगा, जहां स्मार्ट क्लासरूम है। इसे व्यावसायिक शिक्षा के रूप में भी शामिल किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ में समग्र के 4000 आईसीटी लैब और 6000 स्मार्ट क्लास रूम हैं, जिसमें एआई से पढ़ाई शुरू कराई जा सकती है। एसईसीआरटी के एआई नोडल संजय गुहे ने बताया कि एआई को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की प्रारंभिक तैयारी शुरू कर दी गई है। 6वीं कक्षा से पढ़ाई शुरू की जाएगी। हमारे पास 2030 तक का समय है। हालांकि, हमारा प्रयास 2026-27 के सत्र में एआई की पढ़ाई शुरू करने की है।

यह भी पढ़ें: CG School: 139 बच्चों के लिए खतरा बने सरकारी स्कूल हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, शिक्षा सचिव से मांगा जवाब…

कई व्यावहारिक दिक्कतें

  • पहली दिक्कत सरकारी स्कूलों के बच्चों को इसकी जानकारी नहीं होना है।
  • शिक्षकों को भी एआई पढ़ाने के लिए ट्रेनिंग की जरूरत पड़ेगी, जिसमें समय लगेगा।
  • जिन स्कूलों में अटल टिकरिंग लैब हैं वहीं पढ़ाई हो सकती है।

ऐसे पाठ्यक्रम बनाने की तैयारी

  • कक्षा 5वीं में एक चेप्टर एआई नंबर सिस्टम, एंट्रो देना
  • 6वीें से एआई की प्रारंभिक जानकारी शुरू, 7वीं से मैटरिक्स, 8वीं में डेटा टाइप का परिचय।
  • 9वीं कक्षा- एआई के परिभाषा, इतिहास, 10वीं कक्षा में पूर्ण एआई पाठ शामिल करना
  • 11वीं-12वीं में कोडिंग एआई की स्टडी एक लेवल तक देना शामिल, साथ में एआई के हानि की भी जानकारी
  • तीन स्टेज में एआई को इंट्रोडक कराना

सीबीएसई ने शुरू की, एनसीईआरटी पीछे

CG News: एआई को स्कूली पढ़ाई में शामिल करने में सीबीएसई आगे हैं। अब तक एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम में भी एआई को शामिल करने के लिए ज्यादा प्रगति नहीं हुई है। सीबीएसई में कम्प्यूटर की पढ़ाई पहली कक्षा से है, इसलिए एआई को शामिल करना आसान है। जबकि, छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में कम्प्यूटर की पढ़ाई कक्षा 9 से शुरू होती है। इसलिए भी एआई को शामिल करने में समय लग रहा है। सबसे पहले सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था करनी होगी। खासकर ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में।

85 बच्चों में एक साइंस शिक्षक

छत्तीसगढ़ में सरकारी स्कूलों में करीब 57 लाख बच्चे पढ़ते हैं, जिनके बीच 2 लाख 85 हजार शिक्षक हैं। गत वर्ष सेकंडरी लेवल में 85 बच्चों में एक साइंस टीचर है। साइंस शिक्षकों की कमी भी एआई को पाठ्यक्रम में शामिल करने में बड़ी बाधा है।

तैयारी की जा रही

एससीईआरटी, एआई, नोडल, डॉ. संजय गुहे: एआई को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की तैयारी की जा रही है। एससीईआरटी इसके लिए एक्सपर्ट कमेटी गठित की है, जिसमें आईआईटी, एनआईटी जैसे बड़े संस्थानों की टीमें शामिल हैं। कमेटी की दो बैठकें हो चुकी है। तीसरी बैठक अगले माह होगी। मई में प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया जाएगा।