
रायगढ़ में टैक्स चोरी का बड़ा खुलासा (Photo source- Patrika)
CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति और सरकारी खरीद में पारदर्शिता के लिए राज्य जीएसटी विभाग ने रायगढ़ स्थित मेसर्स श्याम सर्जिकल के यहां छापेमारी की। यहां जांच 48 करोड़ की सप्लाई में करीब 1 करोड़ की जीएसटी चोरी का खुलासा हुआ। यह फर्म छत्तीसगढ़ सहित झारखंड और ओडिशा में भी सरकारी अस्पतालों को सर्जिकल और मेडिकल उपकरणों की आपूर्ति करती है।
इस मामले में मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देशों के अनुरूप वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा अधिकारियों को सरकारी आपूर्ति पर विशेष नजर रखने और किसी भी प्रकार की अनियमितता को तुरंत पकड़ने के लिए निर्देशित किया गया था। इसी के तहत राज्य जीएसटी विभाग की टीम ने यह प्रभावी कार्रवाई की है। राज्य जीएसटी विभाग की जांच में सामने आया है कि मेसर्स श्याम सर्जिकल ने स्वास्थ्य विभाग में विगत 4 से 5 वर्षों में लगभग 48 करोड़ रुपए के सामग्री की आपूर्ति की, जबकि वास्तविक खरीदी केवल 10 करोड़ रुपए की थी।
प्रारंभिक जांच में यह भी स्पष्ट हुआ है कि व्यवसायी ने खरीदी मूल्य से 4-5 गुना अधिक दरों पर सामग्री की आपूर्ति कर 400 से 500 प्रतिशत तक लाभ कमाया। इस लाभ को छुपाने और जीएसटी देनदारी से बचने के लिए व्यवसायी ने अपने परिवारजनों के नाम पर तीन अन्य फर्में राहुल इंटरप्राइजेज, नारायणी हेल्थकेयर और पीआ. इंटरप्राइजेस बनाईं। इसके बाद आपस में ही खरीदी-बिक्री दिखाकर करीब 1 करोड़ की जीएसटी चोरी की।
CG News: मुख्यमंत्री साय ने कहा, सरकारी निधि और जन स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाओं में किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार को सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी। ऐसी धोखाधड़ी न केवल आर्थिक अपराध है, बल्कि विश्वासघात भी है। कोई व्यक्ति या संस्था सरकारी व्यवस्था का दुरुपयोग कर अनुचित लाभ अर्जित करने का प्रयास करता है, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
27 Jul 2025 08:32 am
Published on:
27 Jul 2025 08:31 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
