1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट 15 दिन में लगेगी, मोबाइल वैन के जरिए लगाए जाएंगे कैंप

CG News: दंतेवाड़ा 2 टीम, कांकेर 3 टीम, बलौदाबाजार 3 टीम, गरियाबंद, बालोद, बेमेतरा में 2-2 टीम एवं अन्य जिलों में 1-1 कैंप/मोबाईल टीम बनाने के निर्देश दिये गए है।

2 min read
Google source verification
CG News: वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट 15 दिन में लगेगी, मोबाइल वैन के जरिए लगाए जाएंगे कैंप

CG News: वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) 15 दिन में लगाई जाएगी। इसके लिए परिवहन विभाग की टीम सभी जिलों में मोबाइल वैन के जरिए कैंप करेगी। साथ ही नंबर प्लेट लगाने के लिए हो रही परेशानियों का तत्काल निराकरण करेगी। इसके लिए शनिवार को परिवहन सचिव एस प्रकाश और अतिरिक्त परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर ने इंद्रावती भवन में विभागीय अधिकारियों ने नंबर प्लेट लगाने वाली कंपनी की बैठक ली।

CG News: मोबाइल नंबर सार्वजनिक

इस दौरान रोड मैप तैयार कर नंबर प्लेट लगाने की हिदायत दी। परिवहन सचिव ने 3 महीने में 47 लाख वाहनों में एचएसआरपी लगाने को कहा। साथ ही वाहनों की संख्या के अनुसार एचएसआरपी प्लेट बनाने वाली मशीनों की संख्या बढ़ाने को कहा ताकि समय सीमा में नंबर प्लेट बनाने के साथ ही उसकी डिलवरी हो सकें।

उक्त नंबर प्लेट को ऑर्डर करने पर 15 दिनों में बनाने के लिए सभी जिलों के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया जाएगा। बैठक में संयुक्त परिवहन आयुक्त यूबीएस चौहान, उप परिवहन आयुक्त मनोज ध्रुव, कृष्ण कुमार पटेल सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: CG News: 3 लाख वाहन.. और नंबर प्लेट लगाने के लिए मात्र 5 सेंटर, RTO द्वारा कैंप लगाकर दी जा रही ये सुविधा

एचएसआरपी नंबर लगाने के लिए 80 टीमें

CG News: 80 टीमों का गठन: वाहनों में एचएसआरपी नंबर लगाने के लिए 80 टीमें प्रदेशभर के सभी जिलों में मोबाइल वैन के जरिए कैंप करेगी। इसमें रायपुर में 5 टीम, धमतरी में 4 टीम, महासमुंद में 4 टीम,दुर्ग में 8 टीम ,कवर्धा 2 टीम,बिलासपुर 6 टीम, जांजगीर चांपा 3 टीम, कोरबा 5 टीम, रायगढ़ 6 टीम,जशपुर 3 टीम, अंबिकापुर 4 टीम, कोरिया 3 टीम,जगदलपुर 3 टीम।

दंतेवाड़ा 2 टीम, कांकेर 3 टीम, बलौदाबाजार 3 टीम, गरियाबंद, बालोद, बेमेतरा में 2-2 टीम एवं अन्य जिलों में 1-1 कैंप/मोबाईल टीम बनाने के निर्देश दिये गए है। राज्य में 1 अप्रैल 2019 से पहले की करीब 50 लाख से अधिक पंजीकृत वाहन में एचएसआरपी प्लेट लगाया जाना हैं। इसमें अब तक करीब 3 लाख एचएसआरपी के लिए आवेदन मिल चुके हैं।