8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: अवैध धान परिवहन पर प्रशासन की सख्ती, जब्त किए 145 बोरी धान

CG News: जिला प्रशासन ने किसानों और ट्रांसपोर्टरों से अपील की है कि वे धान परिवहन के दौरान नियमों का पालन करें और सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखें।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News

CG News: दंतेवाड़ा जिले में अवैध धान परिवहन रोकने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। अवैध धान परिवहन पर लगातार कार्रवाई जारी रखते हुए दो वाहनों से 145 बोरी धान जब्त किया है। मिली जानकारी अनुसार 21 जनवरी को देर रात 3 बजे खाद्य एवं कृषि उपज मंडी की संयुक्त टीम ने बाईपास दंतेवाड़ा पर दो वाहनों (सीजी 18 पी 1141 और सीजी 18 आर 7191) को रोका।

CG News: वाहनों से 145 बोरी धान जब्त

जांच के दौरान क्रमश: 65 बोरी और 80 बोरी धान पाया गया। वाहन चालकों श्याम बिहारी शिवहरे और सुशील कुमार, से धान के दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वे कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 के तहत कार्रवाई करते हुए। इन वाहनों में मौजूद 145 बोरी धान को जब्त कर लिया गया।

यह भी पढ़ें: CG Dhan Kharidi: धान चोरी के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, ट्रक व ई-रिक्शा जब्त

यह धान बालूद धान खरीदी केंद्र के समिति प्रबंधक परमानंद पांडे की सुपुर्दगी में सुरक्षित रखा गया है। इस कार्रवाई में सहायक खाद्य अधिकारी योगेश कुमार मिश्रा, खाद्य निरीक्षक प्रमोद कुमार सोनवानी, सचिन कुमार, और मंडी उपनिरीक्षक बालमुकुंद यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

प्रशासन की अपील

CG News: जिला प्रशासन ने किसानों और ट्रांसपोर्टरों से अपील की है कि वे धान परिवहन के दौरान नियमों का पालन करें और सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखें। अवैध धान परिवहन के खिलाफ कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।


बड़ी खबरें

View All

दंतेवाड़ा

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग