
CG News छत्तीसगढ़ के रायपुर में खारुन नदी में गर्मी की वजह से जलस्तर में गिरावट आ गई है। नदी में पानी कम होने के चलते किनारा पूरा खाली हो गया है। नदी के नाम पर बीच में जलप्रवाह दिखाई देता है।

नदी की धारा धीरे-धीरे सिकुडती जा रही है। यह पानी भी काला नजर आ रहा है। नदी में लोग अपने मवेशी नहलाते मिल जाते है। किनारे में पानी नहीं होने के कारण राहगीरों ने इससे अब अपना नया रास्ता बना लिया है। चंदनडीह के पास रेलवे ब्रिज के नीचे से सरोना के लिए वाहन आने-जाने लगे हैं।