
CG News: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ के लिए 11 हजार करोड़ रुपए की मंजूरी देकर राज्य को एक बड़ी सौगात दी है। इस राशि से चार प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों का विकास किया जाएगा, जो छत्तीसगढ़ की कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगा।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने यह घोषणा सोमवार को नई दिल्ली में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ हुई एक समीक्षा बैठक के दौरान की। बैठक में छत्तीसगढ़ में चल रही राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई। इसके साथ ही परियोजनाओं के विलम्ब के कारणों व रुकावटों पर विस्तार से बातचीत हुई। यही वजह है कि इस बैठक में वन विभाग, राजस्व विभाग और खनन विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया गया था।
बैठक में सभी अड़चनों को दूर करने व परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में चार प्रमुख राजमार्गों के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने की मंजूरी दी गई। इन परियोजनाओं की कुल लंबाई 236.1 किलोमीटर है। जिसके लिए केन्द्रीय मंत्री ने कुल 9208 करोड़ स्वीकृत किया है। इस दौरान केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री अजय टाम्टा और हर्ष मल्होत्रा व डिप्टी सीएम अरुण साव भी शामिल रहे।
बाक्स
CG News: प्रदेश को 11 हजार करोड़ की सौगात मिलने पर सीएम साय ने केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, यह छत्तीसगढ़ के विकास के लिए एक बड़ी सौगात है। छत्तीसगढ़ की औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क नेटवर्क का विस्तार राज्य के ग्रामीण इलाकों की कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाएगा, जिससे स्थानीय लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा।
केशकाल घाट के फोरलेन चौड़ीकरण कार्य हुआ मंजूर। इससे यातायात सुगमता और सड़क सुरक्षा को बढ़ाने में मदद करेगी।
धमतरी-जगदलपुर फोरलेन मार्ग के चौड़ीकरण की मंजूरी मिली। (CG News) इससे दक्षिण छत्तीसगढ़ की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
रायपुर शहर के टाटीबंध से तेलीबांधा के बीच सरोना उद्योग भवन और तेलीबांधा में ग्रेड सेपरेटर के निर्माण की भी मंजूरी मिली है, जिससे शहर में यातायात की भीड़ कम होगी।
इन दोनों स्थानों पर भी ग्रेड सेपरेटर के निर्माण की सहमति दी गई है, जिससे यातायात का दबाव कम होगा और यात्रियों को सुविधा होगी।
Published on:
01 Oct 2024 09:34 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
