CG News: आंबेडकर अस्पताल में अब पेंशनरों को दो से तीन दिनों में दवाएं मिलेंगी। इसके लिए प्रबंधन ने जरूरी व्यवस्था की है। दवा सप्लाई करने वाले वेंडर को भी नोटिस दिया गया है। साथ ही दवा वितरण से जुड़े फार्मासिस्ट से पूछा गया है कि आखिर पेंशनरों को दवा देने में क्यों देरी हो रही है?
पत्रिका ने 24 मई के अंक में पेंशनरों को पर्ची जमा करने के 13 दिनों बाद मिल रही दवा शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होने के बाद प्रबंधन ने वेंडर की क्लास ली। उनसे पूछा गया कि आखिर इस तरह की लापरवाही क्यों की जा रही है। दवा वितरण में लगे कर्मचारियों को भी लापरवाही न बरतने को कहा गया।
CG News: दरअसल, पेंशनरों को पर्ची जमा करने के 13 से 15 दिनों बाद दवा दी जा रही थी। इससे बुजुर्गों की समस्या बढ़ गई थी। ज्यादातर पेंशनर्स हाइपरटेंशन व डायबिटीज के मरीज होते हैं। ऐसे मरीजों को देरी से दवा देने से बाजार से दवा खरीदनी पड़ रही थी।
वहीं, बार-बार दवा के लिए आने से उन्हें दिक्कत हो रही थी। अब जहां दवा बंटती है, वहां पर सूचना लगा दी गई है कि निर्धारित समय पर पेंशनरों को दवा बांटी जाएगी। सरकारी नियम के अनुसार, पर्ची जमा करने के 2 से 3 दिनों बाद दवा मिल जानी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा था।
Published on:
31 May 2025 09:50 am