
CG News: गौरव शर्मा. भाठागांव में ओवरब्रिज के नीचे आधी रात तक शराब बेचने के विरोध में बुधवार को लोगों ने डीडी नगर थाने का घेराव किया। यहां शराबियों के जमावड़े से लोग पहले ही तंग आ चुके हैं। बीते दिनों शहीद के छोटे भाई अनिल पांडेय (रिंकू) और उनके दोस्तों ने इसका विरोध किया, तो बार वालों ने पुलिस बुलाकर उन्हीं की पिटाई करवा दी। इसे अवैध कारोबार को पुलिसिया संरक्षण बताकर लोगों ने एसएसपी के नाम ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में देर रात तक शराब बेचने वाले बार को बंद कराने और रिंकू से मारपीट करने वाले डीडी नगर थाने के तीन आरक्षकों पर कार्रवाई की मांग की गई है। बता दें कि पत्रिका ने 2 दिन पहले ही स्टिंग के जरिए भाठागांव में करौके बार में रात 1 बजे तक शराब बिकने का खुलासा किया था। गणपति नगर और चंगोराभाठा के लोगों ने बुधवार को इसी मामले में डीडी नगर थाने का घेराव किया। तकरीबन 1 घंटे प्रदर्शन के बाद सीएसपी ने क्षेत्रवासियों से चर्चा की। एक हफ्ते के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
घेराव से पहले लोग पीड़ित रिंकू के साथ प्रेस क्लब पहुंचे थे। वे नक्सल हमले में शहीद हुए किशोर पांडेय के छोटे भाई हैं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया बार के बगल में उनका घर है। बार में देर रात तक तेज आवाज में गाने बजते हैं। शराबियों की हो-हुल्लड़ से पूरा इलाका परेशान है।
11 बजे के बाद बार का गेट बंद हो जाता है और सड़कों पर खुलेआम शराब बेची जाती है। माहौल खराब होने के चलते उनका घर भी किराए पर नहीं चढ़ रहा है। यही हाल आसपास में रहने वाले दूसरे लोगों का भी है। उन्होंने इसका विरोध किया, तो बार संचालक ने डीडी नगर थाने से अभिजीत गुप्ता समेत तीन आरक्षकों को बुलवाकर उनकी खूब पिटाई करवाई। बुरी तरह मारने के बाद वे उन्हें रिंग रोड पर छोड़ गए थे।
इतने विवाद के बाद भी भाठागांव में शराब का अवैध धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को ग्राउंड की पड़ताल में रिंग रोड से लगे एक और बार में देर रात तक शराब बिकती मिली। यहां जिलेट बार का दरवाजा बाहर से बंद हो गया था, लेकिन बाहर में बैठा गार्ड लोगों को 50 से 100 रुपए ज्यादा लेकर बीयर/शराब मुहैया करवा रहा था।
बताते हैं कि कुशालपुर चौक पर पुलिसवालों ने जिस बेरहमी से रिंकू को पीटा, वह सबकुछ कबीर सभा भवन और एक दुकान के सीसीटीवी में कैद है। आरोप है कि इस कैमरे को तोड़ने की कोशिश हुई। प्रकाश साहू, आकाश तिवारी, पप्पू वर्मा ने इसे देखने की बात कही। पीड़ितों ने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है।
Updated on:
03 Apr 2025 02:49 pm
Published on:
03 Apr 2025 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
