24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1 सितंबर से दो पहिया वाहन चालकों के लिए होने जा रहा है बड़ा बदलाव, जानिए अभी

CG News: दो पहिया वाहन चालकों को अब पेट्रोल तभी मिलेगा जब आप हेलमेट पहने होंगे। पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने लोगों से अपील करते हुए हेलमेट का इस्तेमाल करने की अपील की है।

2 min read
Google source verification
CG News, Balod petrol pump

CG News, Balod petrol pump

CG News: दो पहिया वाहन चालकों की एक सितंबर से परेशानी बढ़ने वाली है। दरसअल एक बार फिर से नो हेलमेट नो पेट्रोल का अभियान की शुरूआत होने वाली है। ( CG News ) इसे लेकर पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने लोगों से अपील की है कि जब भी पेट्रोल लेने आए हेलमेट जरूर लगाए, नहीं तो पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।

CG News: प्रतिनिधिमंडल ने उप मुख्यमंत्री से की मुलाकात

पेट्रोल पंप एसोसिएशन की ओर से आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान की शुरुआत जिले में की जाएगी। इस संबंध में एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिल धगट के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव और कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह को ज्ञापन सौंपा। इसमें एसोसिएशन ने तय किया है कि 1 सितंबर से इस अभियान की शुरुआत की जाएगी। इसके तहत हेलमेट पहनकर आने वाले दो-पहिया वाहन चालकों को ही पंप से पेट्रोल दिया जाएगा।

बिना हेलमेट कई लोगों की मौत

धगट ने कहा कि रायपुर में पिछले कई दिनों से सड़क दुर्घटनाओं में लोगों के गंभीर रूप से घायल और कुछ मामलों में मौत की अत्यंत दुखद खबरें सामने आ रही हैं। इन घटनाओं में गौर करने लायक बात है कि अधिकतर दो-पहिया वाहन चालकों ने हेलमेट नहीं पहना था, जिसके कारण दुर्घटना होने पर उन्हें सर में चोट लगी।

धगट ने कहा कि इसे देखते हुए एसोसिएशन की बैठक में सामाजिक हित में “नो हेलमेट नो पेट्रोल” अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। आगामी 1 सितम्बर से यह अभियान शुरू किया जाएगा। अभियान के तहत हेलमेट पहनने वाले वाहन चालकों को ही पंप पर पेट्रोल दिया जाएगा। धगट ने जनहितकारी इस सामाजिक कार्य में शासन-प्रशासन से सहयोग का आग्रह किया है।