28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: बिगड़ी औलादों ने सड़क को बनाया पार्टी हॉल, केक काटे और पटाखे फोड़े, पुलिस ने की कार्रवाई, देखें Video

CG News: राजधानी रायपुर में बिगड़ी औलादों ने बीती रात हद कर दी। जन्मदिन मनाने के लिए पूरे सड़क को ही कब्जा कर लिया। इसके बीच सड़क पर ही कार रोककर केक काटी। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है...

less than 1 minute read
Google source verification
CG News

CG News: राजधानी रायपुर में जन्मदिन का दिखावा करने का चलन बढ़ गया है। गुंडे-बदमाश चाकू-तलवार से कई बार सार्वजनिक स्थानों पर केक काटते नजर आ चुके हैं। अब आम लोग भी सड़क पर केक काटने लगे हैं। इसको लेकर पुलिस ने भी सख्ती शुरू कर दी है। डीडी नगर इलाके में चौराहे पर केक काटकर पटाखा फोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: CG News: अचानकमार टाइगर रिजर्व में बाघ की मौत, प्रबंधन पर उठे सवाल

CG News: रात 12 बजे काटा केक

पुलिस के मुताबिक, सोमवार की रात करीब 12 बजे रायपुरा चौक पर चंगोराभाठा निवासी रोशन पांडे अपने बेटे नमन पांडे श्लोक पांडे के साथ पहुंचे। इसके बाद नमन का जन्मदिन मनाने के लिए वहीं पर केक काटा गया। पटाखे भी फोड़े गए। इससे थोड़ी देर के लिए रायपुरा चौक पर ट्रैफिक जाम हुआ।

वीडियो किया वायरल

इस तरह सार्वजनिक स्थान पर आधी रात केक काटने, पटाखा फोड़ने से ट्रैफिक व्यवस्था बाधित हुआ। इसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि नगरीय निकाय चुनाव के लिए आचार संहिता लगी है। साथ ही घटना स्थल से थाना भी 500 मीटर दूर ही था।