
CG News: राजधानी रायपुर में जन्मदिन का दिखावा करने का चलन बढ़ गया है। गुंडे-बदमाश चाकू-तलवार से कई बार सार्वजनिक स्थानों पर केक काटते नजर आ चुके हैं। अब आम लोग भी सड़क पर केक काटने लगे हैं। इसको लेकर पुलिस ने भी सख्ती शुरू कर दी है। डीडी नगर इलाके में चौराहे पर केक काटकर पटाखा फोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक, सोमवार की रात करीब 12 बजे रायपुरा चौक पर चंगोराभाठा निवासी रोशन पांडे अपने बेटे नमन पांडे श्लोक पांडे के साथ पहुंचे। इसके बाद नमन का जन्मदिन मनाने के लिए वहीं पर केक काटा गया। पटाखे भी फोड़े गए। इससे थोड़ी देर के लिए रायपुरा चौक पर ट्रैफिक जाम हुआ।
इस तरह सार्वजनिक स्थान पर आधी रात केक काटने, पटाखा फोड़ने से ट्रैफिक व्यवस्था बाधित हुआ। इसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि नगरीय निकाय चुनाव के लिए आचार संहिता लगी है। साथ ही घटना स्थल से थाना भी 500 मीटर दूर ही था।
Updated on:
30 Jan 2025 01:14 pm
Published on:
30 Jan 2025 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
